मोदी ने की इजरायल-हमास जंग में आमलोगों की मौतों की कठोर निंदा, जानें PM ने और क्या कहा...

Published : Nov 17, 2023, 12:10 PM ISTUpdated : Nov 17, 2023, 12:54 PM IST
PM Narendra Modi

सार

वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच चल रही लड़ाई (Israel Hamas conflict) में आम लोगों के मारे जाने की निंदा की। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इजरायल-हमास संघर्ष (Israel Hamas War) में हो रही आम लोगों की मौतों की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह 'ग्लोबल साउथ के एकजुट होने का समय' है। पीएम ने ये बातें वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट में कहीं।

पीएम ने कहा, "वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ 21वीं सदी की बदलती हुई दुनिया का सबसे अनूठा मंच है। भौगोलिक रूप से ग्लोबल साउथ तो हमेशा से रहा है, लेकिन उसे इस प्रकार से आवाज पहली बार मिल रही है। यह हम सभी के साझा प्रयासों से संभव हुआ है हम 100 से ज्यादा अलग-अलग देश हैं, लेकिन हमारे हित समान हैं। हमारी प्राथमिकताएं समान हैं।"

उन्होंने कहा, "पिछले वर्ष दिसंबर में जब भारत ने जी20 की अध्यक्षता संभाली तो हमने इस फोरम में ग्लोबल साउथ के देशों के आवाज को आगे बढ़ाना अपना दायित्व माना। हमारी प्राथमिकता थी कि जी20 को ग्लोबल स्केल पर समावेशी और मानव केंद्रित बनाया जाए। हमारी कोशिश थी कि जी20 फोकस लोगों का लोगों से और लोगों के लिए विकास हो।"

 

 

इजरायल-हमास जंग में आम लोगों की मौत की करते हैं कठोर निंदा

नरेंद्र मोदी ने कहा, “वैश्विक समृद्धि के लिए सबका साथ, सबका विकास जरूरी है। लेकिन हमसभी देख रहे हैं कि पश्चिम एशिया क्षेत्र की घटनाओं से नई चुनौतियां उभर रहीं हैं। भारत ने सात अक्टूबर को इजरायल में हुए जघन्य हमले की निंदा की है। हमने सख्ती के साथ ही बातचीत और डिप्लोमेसी पर भी जोर दिया है। इजरायल और हमास के संघर्ष में आम लोगों की मौत की हम कठोर निंदा करते हैं। राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात कर हमने फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भी भेजी है। ये समय है जब ग्लोबल साउथ के देश ग्रेटर ग्लोबल गुड के लिए एक स्वर में बात करें।”

यह भी पढ़ें- गाजा के अल शिफा हॉस्पिटल में इजरायल ने खोजा हमास का सुरंग, बंधक बनाई गई महिला का शव मिला

उन्होंने कहा, "वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर के लिए हम मिलकर 5 C के साथ आगे बढ़ें। जब मैं 5 C की बात करता हूं तब कंसल्टेशन, कोऑपरेशन, कम्युनिकेशन क्रिएटिविटी और कैपेसिटी बिल्डिंग। पहली वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट में मैंने ग्लोबल साउथ के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था मुझे खुशी है कि आज इसका उद्घाटन हो रहा है।"

यह भी पढ़ें- टिकटॉक पर वायरल हुआ ओसामा बिन लादेन का 'लेटर टू अमेरिका', लोगों ने बताया 'आंखें खोलने वाला'

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत