तेलंगाना: रैली के दौरान भावुक हुए मदीगा नेता को पीएम मोदी ने सीने से लगाया, दलितों के लिए की ये बड़ी घोषणा, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना (Telangana Assembly Election 2023) में चुनावी रैली के दौरान मदीगा नेता मंदा कृष्णा मदीगा को सीने से लगा लिया। कृष्णा पीएम मोदी से बात करते वक्त भावुक होकर रोने लगे थे।

Vivek Kumar | Published : Nov 12, 2023 2:16 AM IST / Updated: Nov 12 2023, 07:53 AM IST

हैदराबाद। तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election 2023) के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने दलित समुदाय विशेष रूप से मदीगाओं तक मजबूत पहुंच बनाई। मदीगा तेलंगाना में अनुसूचित जाति समुदाय का 60 प्रतिशत हिस्सा हैं।

पीएम मोदी ने मदीगाओं को सशक्त बनाने और अनुसूचित जातियों के उप-वर्गीकरण पर गौर करने के लिए एक समिति के गठन की घोषणा की। यह समुदाय की तीन दशक पुरानी मांग रही है। यह वादा महत्वपूर्ण है क्योंकि मदीगा तेलंगाना के 20-25 विधानसभा सीटों पर रिजल्ट को निर्णायक रूप से प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। तेलंगाना में विधानसभा सीटों की संख्या 119 है और बहुमत का आंकड़ा 60 है।

Latest Videos

पीएम मोदी से बात करते-करते भावुक हुए मंदा कृष्णा मदीगा

रैली का आयोजन हैदराबाद के सिकंदराबाद में किया गया था। मंच पर प्रधानमंत्री के ठीक बगल में मदीगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (एमआरपीएस) के नेता मंदा कृष्णा मदीगा बैठे थे। नरेंद्र मोदी कृष्णा से बात कर रहे थे तभी वह बेहद भावुक हो गए और रो पड़े, आंखों से आंसू बहने लगे। पीएम ने उन्हें अपने सीने से लगा लिया और सांत्वना दी। दरअसल, पीएम मोदी ने मदीगा से कहा था कि वह उनका और उनके उद्देश्य का समर्थन करते हैं। इस बात ने मदीगा को भावुक कर दिया था।

पीएम बोले आज से इस आंदोलन में कृष्णा मेरा नेता है

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पीएम ने दोनों पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं तेलंगाना के मदीगा समुदाय का अभिनंदन करता हूं। छोटे भाई कृष्णा का आभारी हूं। आज से इस आंदोलन में कृष्णा मेरा नेता है, मैं उसका असिस्टेंट हूं। मैं आपके लिए पूरे दायित्व के साथ इस न्याय की लड़ाई में साथ रहूंगा। ये हमारा वादा है कि हम जल्द ही एक कमेटी का गठन करेंगे, जो आपके सशक्तिकरण के हर रास्ते को अपनाएगी। बीजेपी ही तेलंगाना के लोगों को सामाजिक न्याय की गारंटी दे सकती है। कृष्णा आपको बहुत साथी मिले लड़ने के लिए आज एक साथ और जोड़ दो।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी