पीएम का राहुल पर पलटवार, कहा- मोदी के आंसू वे ही समझेंगे जिन्होंने गरीबी देखी है, चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले नहीं

Published : May 04, 2024, 03:22 PM ISTUpdated : May 04, 2024, 03:47 PM IST
rahul modi1.jpg

सार

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मोदी के आंसू वे नहीं समझेंगे जिन्होंने कभी गरीबी देखी ही नहीं है। ये तो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। राहुल गांधी को पीएम मोदी ने दिय जवाब…

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने अपनी चुनावी सभा में कहा था पीएम मोदी आजकल अपने भाषण में काफी घबराए दिखते हैं। शायद कुछ ही दिनों में उनके आंसू निकल आएं। राहुल के इस बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मोदी के आंसू वे ही समझेंगे जिन्होंने गरीबी देखी है। चांदी के चम्मच लेकर पैदा होने वाले नहीं समझेंगे।

राहुल गांधी का पीएम पर ये था कमेंट
राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषण में पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि, आप लोग पीएम मोदी का भाषण सुनते हैं। देखते होंगे कि वह कितना घबराए हुए हैं। शायद कुछ ही दिनों में स्टेज पर ही उनके आंसू भी निकल आ सकते हैं।  

पढ़ें सनातन धर्म को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उगला जहर, PM मोदी के आस्था पर किया हमला, देखें वायरल वीडियो

लाभार्थियों की बातें सुन मेरे आंसू निकले तो विपक्षी खुश हुए
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब लाभार्थियों से मिलता हूं और उनकी बातें सुनता हूं तो कई बार उनका प्रेमभाव देखकर या ये जानकर की मेरी योजनाओं को लाभ उन्हें मिला है तो मेरे खुशी के आंसू निकल आते हैं। खास बात ये है कि मेरे आंसू देखकर विपक्ष के नेता खुश होते हैं। वे अपने भाषणों में इसका जिक्र करते हैं। वास्तव में उनकी मानसिकता इतन कुंठित हो चुकी है।

पीएम ने कहा- जो गरीबी नहीं देखे वो क्या समझेंगे आंसू
पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने कभी गरीबी नहीं देखी है वे लोग मेरे आंसू क्या समझ पाएंगे। पीएम ने कहा कि मेरे आंसू वे नहीं समझेंगे जिन्होंने कभी मां को धुएं के बीच चूल्हे पर रोटी पकाते देखा है, वे नहीं समझेंगे जिन्हें मां को एक लोटा पानी पीकर भूख मिटाते देखा है। अरे ये तो चांदी के चम्मच लेकर पैदा होने वाले लोग हैं, इन्हें मोदी के आंसू कैसे समझ आ सकते हैं।

 देखें वीडियो
 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 7वें दिन भी नहीं सुधरे हालात, 350 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें ताजा अपडेट
Street Dogs को दिन में 2 बार चिकन राइस, यहां की सरकार एक कुत्ते पर हर दिन खर्च करेगी 50 रु.