पीएम मोदी के सत्ता में 24 साल हुए पूरे, जानिए प्रधानमंत्री के लिए क्यों खास है 7 अक्टूबर?

Published : Oct 07, 2025, 01:29 PM IST
PM Modi

सार

Narendra Modi 25 Years in Power: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्तूबर को सत्ता में 24 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी। 

Narendra Modi 25 Years in Power: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्तूबर 2025 को किसी भी सरकार के प्रमुख के रूप में 24 साल पूरे कर लिए हैं और अब 25वें साल में कदम रख चुके हैं। 7 अक्टूबर 2001 को उन्होंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उस समय से वे लगातार किसी न किसी सरकार के सर्वोच्च पद पर बने हुए हैं। 13 साल तक वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और 2014 से लगातार देश के प्रधानमंत्री हैं। यह वही दिन था जब पीएम मोदी ने पहली बार सरकारी कमान संभाली थी। तब से आज तक वे लगातार देश के संवैधानिक पद पर बने हुए हैं और तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में सेवा दे चुके हैं।

सोशल मीडिया X पर शेयर किया पोस्ट 

इस मौके पर पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि 2001 में आज ही के दिन मैंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। देशवासियों केआशीर्वाद से मैं अब सरकार के मुखिया के रूप में अपने 25वें साल में प्रवेश कर रहा हूं। मैं भारत की जनता का आभारी हूं। इस दौरान मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि हम अपने लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाएं और इस महान देश की तरक्की में योगदान दें, जिसने हम सभी को बड़ा किया है। पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि मेरी पार्टी ने मुझे बहुत चुनौतीपूर्ण हालात में गुजरात का मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उस समय गुजरात भीषण भूकंप की त्रासदी झेल रहा था। इसके पहले राज्य में महा चक्रवात, लगातार सूखा और राजनीतिक अस्थिरता जैसी परिस्थितियों का सामना किया गया था। इन सभी चुनौतियों ने मुझे और हमारी टीम को जनता की सेवा और गुजरात के पुनर्निर्माण के संकल्प को नए उत्साह और आशा के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।

 


पीएम मोदी ने मां को किया याद

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि जब मैंने गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के लिए शपथ लीतो मेरी मां ने मुझसे कहा था कि उन्हें मेरे काम की पूरी समझ नहीं है लेकिन वे सिर्फ दो चीजें चाहती हैं। पहली, मैं हमेशा गरीबों के लिए काम करूं। दूसरी, मैं कभी रिश्वत न लूं। मैंने लोगों से यह भी कहा था कि मैं जो भी काम करूंगा, वो नेक इरादे और अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के उद्देश्य से करूंगा।

"पिछले 25 साल बहुत अनुभवों से भरे रहे"

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि पिछले 25 साल बहुत अनुभवों से भरे रहे हैं। मिलकर हमने गुजरात में बहुत प्रगति की है। मुझे आज भी याद है कि जब मैंने मुख्यमंत्री पद संभाला था, तब ऐसा माना जाता था कि गुजरात आगे नहीं बढ़ पाएगा। किसानों और आम नागरिकों को बिजली और पानी की कमी की शिकायत थी। कृषि मंदी की मार झेल रही थी और उद्योग ठप थे। लेकिन हम सभी ने मिलकर गुजरात को अच्छे शासन और विकास का मॉडल बनाया।

यह भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल फ्रॉड: शादी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, बेंगलुरु में ऑनलाइन स्कैम का कौन बना शिकार?

2013 में उन्हें लोकसभा चुनावों में पीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि साल 2013 में उन्हें लोकसभा चुनावों में पीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया। उस समय देश विश्वास और शासन की समस्याओं से जूझ रहा था। तत्कालीन यूपीए सरकार भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद जैसी समस्याओं में फंसी थी। भारत को दुनिया में कमजोर माना जा रहा था। लेकिन भारत की जनता ने हमारे गठबंधन को प्रचंड बहुमत दिया और पहली बार तीन दशकों के बाद हमारी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला, जिससे देश में बदलाव संभव हुआ।


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन
बेंगलुरु में SHOCKING लव जिहाद: 'शादी की जिद की तो 32 टुकड़े कर दूंगा', सदमें में लड़की