
Delhi-NCR Rain: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से दिल्ली में मौसम बहुत गर्म और उमस भरा था, लेकिन अब बारिश के चलते ठंडक का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री कम होकर 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे लोगों को लंबे समय बाद ठंडक और राहत महसूस हुई।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। दिन में रुक-रुककर हुई बारिश के बाद रात में कई इलाकों में फिर से तेज बारिश हुई। इस तरह का मौसम 2011 के बाद का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ।
यह भी पढ़ें: Donald Trump ने दिया एक और बड़ा झटका, 1 नवंबर से ट्रकों पर लगेगा 25% टैरिफ
मौसम विभाग ने बताया है कि 7 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कई जगहों बारिश होने की भी आशंका है। बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं। मंगलवार का अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
IMD के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो सकती है। 7 अक्टूबर को ही मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया था।इसके बाद, 8 और 9 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे साफ होना शुरू होगा। 8 अक्टूबर को आसमान में कुछ बादल रहेंगे, लेकिन मौसम अधिकतर साफ रहेगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.