25 Percent Tariff From 1 November: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बताया कि अब अमेरिका में आने वाले भारी ट्रकों पर 1 नवंबर से 25% टैरिफ लगाया जाएगा।
25 Percent Tariff From 1 November: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि 1 नवंबर 2025 से अमेरिका में आयात होने वाले सभी मध्यम और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप के इस फैसले के बाद ऐसा लगता है कि ट्रंप प्रशासन देश की आर्थिक चुनौतियों का समाधान टैरिफ नीति के जरिए करना चाहते हैं। अब इसलिए उन्होंने अपने व्यापार एजेंडे को और मजबूत करते हुए मध्यम और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
विदेशी ट्रकों पर लगेगा 25% टैरिफ
ट्रंप के इस फैसले का असर यूरोप और एशिया की कई बड़ी ट्रक कंपनियों पर पड़ेगा, जो अमेरिका को ट्रक निर्यात करती हैं। 25% आयात शुल्क लगने से इन ट्रकों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे उनका अमेरिकी बाजार में मुकाबला करना काफी मुश्किल हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अब विदेशी कंपनियों को या तो अमेरिका में ही अपनी फैक्ट्रियां लगानी होंगी या फिर कीमतें घटानी पड़ेंगी। इससे अमेरिकी ट्रक उद्योग को बड़ा फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: टॉमहॉक मिसाइल यूक्रेन को दिया तो.., जानें व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दी क्या चेतावनी
‘मेड इन अमेरिका’ को मिलेगा बढ़ावा
ट्रंप ने कहा कि इस नीति का मकसद अमेरिकी ऑटो उद्योग को फिर से मजबूत बनाना और स्थानीय लोगों के लिए ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करना है। उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि हम अपना उत्पादन अपने देश में करें और अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएं।” दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप ने कई क्षेत्रों में टैरिफ लगाना शुरू कर दिया है। अब तक उन्होंने लकड़ी, टिंबर, किचन कैबिनेट्स जैसी चीजों पर टैरिफ लगाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक लकड़ी, टिंबर, किचन कैबिनेट्स जैसी कई वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगा चुके हैं। ट्रंप ने हाल ही में विदेशी दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा, उन्होंने बाथरूम वैनिटी पर 50%, अपहोल्स्ट्री फर्नीचर पर 30%, और ऑटो पार्ट्स पर 25% टैरिफ लगाया है। ये सभी नए शुल्क अक्टूबर से लागू हो जाएंगे।
