PM मोदी ने दी Poila Boishakh की शुभकामनाएं, कहा- आने वाला साल आनंद और स्वास्थ्य लाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पोइला बोइशाख' (Poila Boishakh) के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को 'पोइला बोइशाख' (Poila Boishakh) के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने सभी के लिए खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

ट्विटर पर नरेंद्र मोदी ने कहा, "शुभो नबो बरसो! आने वाला साल खुशी और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए। बंगाली संस्कृति और विरासत की सभी प्रशंसा करते हैं।" दरअसल, पोइला बोइशाख बंगाली लोगों के लिए पारंपरिक नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। इसे बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। 'पोइला बोइशाख' इस साल शनिवार को है। यह चंद्र-सौर बंगाली कैलेंडर के पहले महीने (बैशाख) का पहला दिन है।

Latest Videos

 

 

सबसे शुभ माना जाता है साल का पहला दिन
बंगाली सकाब्दि के अनुसार साल का पहला दिन सबसे शुभ माना जाता है। पूरी दुनिया में रहने वाले बंगाली लोग पोइला बोइशाख को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम सहित कई बंगाली भाषी क्षेत्रों में इस अपसर पर खास आयोजन किए जाते हैं। इस दिन घरों की सफाई की जाती है और उन्हें सजाया जाता है। दरवाजे के सामने चावल और आंटे से पेंटिंग बनाई जाती है। इसके साथ ही देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

यह भी पढ़ें- समाज में महिलाओं को समान अधिकार देने के लिए नागालैंड के इस गांव में हुई अनोखी पहल, PM मोदी ने की तारीफ

रिश्तेदारों से मिलकर लोग देते हैं नए साल की बधाई
लोग नए कपड़े पहनकर पूजा करने मंदिरों में जाते हैं। इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों से मिलते हैं और एक-दूसरे को "शुभो नोबो बोर्शो" कहकर बधाई देते हैं। घरों में पारंपरिक बंगाली खाना बनाया जाता है। दुकानदार दिन की शुरुआत लक्ष्मी-नारायण और गणेश पूजा से करते हैं। वे आने वाले साल में खुशहाली की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें- World Bank के कार्यक्रम में बोले PM- हर व्यक्ति की भागीदारी से पर्यावरण की रक्षा में मिलेगी मदद

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Atul Subhash Case: जज रीता कौशिक भी घिरेंगी! बड़े एक्शन की प्लानिंग कर रही पुलिस
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने