PM मोदी ने दी Poila Boishakh की शुभकामनाएं, कहा- आने वाला साल आनंद और स्वास्थ्य लाए

Published : Apr 15, 2023, 01:14 PM ISTUpdated : Apr 15, 2023, 01:16 PM IST
Poila Boishakh

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पोइला बोइशाख' (Poila Boishakh) के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को 'पोइला बोइशाख' (Poila Boishakh) के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने सभी के लिए खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

ट्विटर पर नरेंद्र मोदी ने कहा, "शुभो नबो बरसो! आने वाला साल खुशी और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए। बंगाली संस्कृति और विरासत की सभी प्रशंसा करते हैं।" दरअसल, पोइला बोइशाख बंगाली लोगों के लिए पारंपरिक नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। इसे बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। 'पोइला बोइशाख' इस साल शनिवार को है। यह चंद्र-सौर बंगाली कैलेंडर के पहले महीने (बैशाख) का पहला दिन है।

 

 

सबसे शुभ माना जाता है साल का पहला दिन
बंगाली सकाब्दि के अनुसार साल का पहला दिन सबसे शुभ माना जाता है। पूरी दुनिया में रहने वाले बंगाली लोग पोइला बोइशाख को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम सहित कई बंगाली भाषी क्षेत्रों में इस अपसर पर खास आयोजन किए जाते हैं। इस दिन घरों की सफाई की जाती है और उन्हें सजाया जाता है। दरवाजे के सामने चावल और आंटे से पेंटिंग बनाई जाती है। इसके साथ ही देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

यह भी पढ़ें- समाज में महिलाओं को समान अधिकार देने के लिए नागालैंड के इस गांव में हुई अनोखी पहल, PM मोदी ने की तारीफ

रिश्तेदारों से मिलकर लोग देते हैं नए साल की बधाई
लोग नए कपड़े पहनकर पूजा करने मंदिरों में जाते हैं। इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों से मिलते हैं और एक-दूसरे को "शुभो नोबो बोर्शो" कहकर बधाई देते हैं। घरों में पारंपरिक बंगाली खाना बनाया जाता है। दुकानदार दिन की शुरुआत लक्ष्मी-नारायण और गणेश पूजा से करते हैं। वे आने वाले साल में खुशहाली की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें- World Bank के कार्यक्रम में बोले PM- हर व्यक्ति की भागीदारी से पर्यावरण की रक्षा में मिलेगी मदद

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे