यूएस की मैगज़ीन न्यूजवीक के कवर पर पीएम मोदी, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद मिली कवर पर जगह

न्यूजवीक मैगज़ीन कवर पर जगह पाने वाले वह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद दूसरे प्रधानमंत्री हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 11, 2024 10:14 AM IST / Updated: Apr 11 2024, 04:14 PM IST

Narendra Modi featured on Newsweek cover: पीएम नरेंद्र मोदी को न्यूयार्क स्थित न्यूजवीक मैगज़ीन कवर पर जगह मिली है। न्यूजवीक मैगज़ीन कवर पर जगह पाने वाले वह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद प्रधानमंत्री हैं। पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को पत्रिका के अप्रैल 1966 अंक के कवर पर दिखाया गया था। न्यूयॉर्क स्थित पत्रिका ने मार्च के अंत में लिखित सवाल देकर पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था। यह सवाल, भारत-चीन की स्थिति, राम मंदिर, अनुच्छेद 370 सहित अन्य पर केंद्रित थे। लिखित सवालों के बाद पीएम मोदी और न्यूजवीक टीम के बीच 90 मिनट तक बातचीत हुई।

चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद तत्काल रिसॉल्व होना चाहिए ताकि असामान्य द्विपक्षीय गतिरोध खत्म हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए चीन के साथ संबंध काफी महत्वपूर्ण और जरूरी हैं। मेरा मानना हैं कि चीन के साथ असामान्य द्विपक्षीय संबंधों को खत्म करने के लिए इस मामले को तत्काल सुलझाया जाना चाहिए।

पाकिस्तान के साथ संबंधों में प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री को बधाई दी थी। भारत हमेशा से शांति, सुरक्षा और समृद्धि की वकालत करता रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में डाले जाने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है।

कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के लोग अपने जीवन में नई आशा जगी है। विकास की प्रक्रिया, गुड गवर्नेंस, लोगों के सशक्तिकरण के लिए काम हो रहा है। लाखों टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। 2023 में 21 मिलियन टूरिस्ट यहां पहुंचे थे। जम्मू-कश्मीर के लोगों को नए बदलाव का फल मिल रहा है। अब आतंकवाद, संगठित बंद, पत्थरबाजी जैसी जिंदगियों को तबाह करने वाली घटनाएं नहीं हो रही हैं। यह सब अब बीते दिनों की बात हो चली।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय समाज के लिए भगवान श्रीराम का अयोध्या में वापस लौटना एक ऐतिहासिक घटना है। देश की एकता-अखंडता के लिए भगवान श्रीराम बेहद महत्वपूर्ण हैं। देश की 140 करोड़ जनता, धैर्यपूर्वक सदियों से राम लला की वापसी का इंतजार कर रही थी।

यह भी पढ़ें:

तेलंगाना पूर्व सीएम की बेटी के.कविता की बढ़ी मुश्किलें, ईडी से राहत नहीं, सीबीआई ने भी किया अरेस्ट

Share this article
click me!