Delhi Liquor Scam: अब सीबीआई ने किया के. कविता को गिरफ्तार, तिहाड़ जेल में हैं बंद

दिल्ली के शराब घोटाले मामले में बीआरएस नेता के. कविता भी बुरी तरह फंसती जा रही हैं। ईडी की कार्रवाई के बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन उनको सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले कई नेताओं को लोकसभा चुनाव से पहले जेल की हवा खानी पड़ रही है। ईडी की कार्रवाई के बाद से ही बीआरएस नेता के. कविता को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। अब CBI ने के. कविता को अरेस्ट कर लिया है। सीबीआई ने के. कविता से जेल में ही पूछताछ की थी। ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत बीआरएस नेता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने तिहाड़ जेल में की थी के. कविता से मुलाकात
दिल्ली के शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने दिल्ली की एक कोर्ट में बताया था कि के. कविता से तिहाड़ जेल में ही पूछताछ की गई थी। सीबीआई ने ईडी और सीबीआई मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया था कि कोर्ट के आदेश पर छह अप्रैल को बीआरएस नेता के. कविता से सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में पूछताछ की थी। कविता ने कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट 26 अप्रैल को मामले में सुनवाई करेगी। 

Latest Videos

पढ़ें  अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, AAP पार्टी भी छोड़ी

कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में आरोपी BRS नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत बीते मंगलवार को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी। बीआरएस नेता का कहना था कि ये पूरा मामला सिर्फ बयानों पर आधारित है। राजनैतिक द्वैष से प्रेरित है। इस मामले में CBI को पहले अपना बयान दे चुकी हूं। के कविता पर आरोप है शराब घोटाले में उन्होंने दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी