प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका (Narendra Modi US Visit) और मिस्र की यात्रा पर निकले और करीब 14 घंटे 37 मिनट की जर्नी के बाद वे अमेरिका के न्यूयार्क एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी 21-23 जून तक अमेरिका और 24-25 जून तक मिस्र में रहेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका और मिस्र की 5 दिन की यात्रा पर रवाना हुए और 14 घंटे 37 मिटन की लंबी यात्रा के बाद वे अमेरिका के न्यूयार्क एयरपोर्ट पहुंचे हैं। अमेरिका पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया है। न्यूयार्क एयरपोर्ट पर मोदी-मोदी के नारे भी जमकर लगाए गए। अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "USA के लिए निकल रहा हूं। वहां मैं न्यूयॉर्क सिटी और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग दिवस समारोह भी शामिल है। राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत होगी। इसके साथ ही अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करूंगा।"
अपने दूसरे ट्वीट में नरेंद्र मोदी ने कहा, "अमेरिका में मुझे कारोबारी जगत के नेताओं और भारतीय समुदाय के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। हम व्यापार, वाणिज्य, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और ऐसे अन्य क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं।"
पीएम की यात्रा के बारे में बताते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी 21-23 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर यूएस जा रहे हैं। अमेरिका में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की शुरुआत न्यूयॉर्क से होगी। वह 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।
22 जून को व्हाइट हाउस में नरेंद्र मोदी का होगा स्वागत
नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क से अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी जाएंगे। 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका आधिकारिक स्वागत होगा। वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान फाइटर जेट के लिए इंजन और प्रीडेटर ड्रोन समेत कई डिफेंस डील फाइनल हो सकते हैं। 22 जून की शाम को नरेंद्र मोदी जो बाइडेन और जिल बाइडेन द्वारा होस्ट किए गए स्टेट डिनर में हिस्सा लेंगे। स्टेट डिनर अमेरिकी प्रोटोकॉल में सबसे ऊंचा माना जाता है। स्टेट डिनर का आयोजन नरेंद्र मोदी के सम्मान में किया जा रहा है।
यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी
22 जून को ही नरेंद्र मोदी यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे। 23 जून को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी बिल्नकेन द्वारा प्रधानमंत्री की संयुक्त रूप से दोपहर के भोजन की मेजबानी की जाएगी। 23 जून को पीएम मोदी अमेरिका के प्रमुख सीईओ, पेशेवरों और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत करने वाले हैं। वह प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे। अमेरिका द्वारा नरेंद्र मोदी का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया जाएगा। नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यह पहली स्टेट विजिट है। अमेरिका द्वारा यह सम्मान अपने सबसे करीबी सहयोगी और दोस्त देशों को दिया जाता है।
पहली बार मिस्र की यात्रा करने वाले हैं नरेंद्र मोदी
अमेरिका की यात्रा पूरी कर नरेंद्र मोदी मिस्र के लिए रवाना होंगे। वह मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र जा रहे हैं। वह 24 जून को मिश्र की राजधानी कायरो पहुंचेंगे और 25 जून तक ठहरेंगे। यह नरेंद्र मोदी की पहली मिस्र यात्रा होगी। नरेंद्र मोदी अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वह मिस्र सरकार के सीनियर लोगों, मिस्र के प्रमुख लोगों और भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे। मोदी बोहरा समुदाय द्वारा पुनर्निर्मित 11वीं सदी की अल-हाकिम मस्जिद का दौरा करेंगे। वह प्रथम विश्व युद्ध में मिस्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हेलियोपोलिस वॉर ग्रेव जाएंगे।