
नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज लगातार चार जनसभाएं हैं। ऐसे में पीएम मोदी पहले बैरकपुर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी जनसभा में विपक्षी पार्टियों और नेताओं पर हमला बोल रहे थे लेकिन अचानक भीड़ में दो युवकों की ओर से बनाई गई एक पेंटिंग ने उनका ध्यान आकर्षित कर लिया। हुआ यूं कि दो युवक पीएम के साथ उनकी मां की तस्वीर बनाकर लाए थे। तस्वीर देख पीएम ने तुरंत स्पीजी के जवानों से पेंटिंग मंगवाई। उन्होंने कहा कि आज मदर्स डे भी है। देश की सभी माताओं को मैं नमन करता हूं।
पढ़ें पीएम मोदी ने ममता सरकार पर साधा निशाना, बंगाल के लिए दी ये पांच गारंटी
पीएम बोले-हम तो साल भर मां की पूजा करते हैं
पीएम मोदी ने पेंटिग और दोनों युवकों की सराहना करते हुए कहा कि आज मदर्स डे है। पश्चिम के लोग आज मदर्स डे मनाते हैं। हम लोग तो वे हैं पूरे साल ही मां की पूजा करते हैं। रोज अपनी मां का आशीर्वाद लेते हैं। हम तो साल भर दुर्गा माता, काली माता का भी पूजन करते हैं और अपनी भारत माता की भी पूजा करते हैं। आज मदर्स डे के दिन सभी माताओं को मैं प्रणाम करता हूं।
पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद
भीड़ के बीच पीएम मोदी की मां के साथ पेंटिंग लिए खड़े दो युवकों से तस्वीर मंगवाने के बाद पीएम ने दोनों का धन्यवाद अदा किया। कहा कि मदर्स डे के दिए आप मेरे लिए मां के साथ बहुत अच्छी पेंटिंग लेकर देखकर बहुत अच्छा लगा। पीएम ने ये भी कहा वह इस तस्वीर का जवाब लिखकर आपको अवश्य भेजेंगे।