प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार (Narendra Modi Government) के 9 साल पूरे हो गए हैं। पीएम ने इसे सेवा के 9 साल बताया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया है।
नई दिल्ली। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर पीएम ने ट्वीट कर अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया है। उन्होंने एक इन्फोग्राफिक शेयर कर बताया है कि सरकार की मुख्य कामयाबियां क्या रहीं।
पीएम ने ट्वीट किया, "बीते 9 वर्षों में भारत ने विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है। ये जनभागीदारी का ही परिणाम है कि गरीब हों या वंचित, नारीशक्ति हो या युवाशक्ति, हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। इस दौरान देश ने सभी क्षेत्रों में नवनिर्माण की मिसाल कायम की है।"
नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर बताया कि पिछले नौ वर्षों में उनकी सरकार ने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए फैसले लिए। उन्होंने हर काम लोगों की भलाई के लिए किया। पीएम ने इस समय अंतराल को सेवा के नौ साल बताया है।
विकसित भारत बनाने के लिए करते रहेंगे परिश्रम
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "आज, जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 साल पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं। सरकार का हर निर्णय और की गई हर कार्रवाई लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होती है। हम लोग विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी कठिन परिश्रम करते रहेंगे।"