प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9-11 अक्टूबर तक गुजरात की यात्रा कर रहे हैं। रविवार शाम को वह मेहसाणा पहुंचे और मोढेरा गांव को देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया। वह सूर्य मंदिर भी गए।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार से तीन दिन की गुजरात (Narendra Modi Gujarat visit) यात्रा शुरू की। उन्होंने गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव को देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया। सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध मोढेरा गांव की जरूरत की पूरी बिजली सोलर पावर से तैयार हो रही है।
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए नहरों और सोलर पार्कों जैसे जगहों पर सोलर पैनल स्थापित करने जैसे बड़े कदम उठाए थे। इसी भविष्य की दृष्टि के चलते आज भारत दुनिया में सौर ऊर्जा का उत्पादन करने और उसका इस्तेमाल करने वाले टॉप 5 देशों में शामिल है।
गुजरात सरकार के अनुसार मोढेरा गांव के घरों में 1000 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं। इससे ग्रामीणों को चौबीसों घंटे बिना किसी खर्च के बिजली मिल रही है। गुजरात सरकार ने कहा है कि उसने अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए राज्य में विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया है।
संरक्षित पुरातात्विक स्थल है सूर्य मंदिर
मोढेरा में स्थित सूर्य मंदिर संरक्षित पुरातात्विक स्थल है। यहां 9 अक्टूबर को 3-डी प्रोजेक्शन की सुविधा मिलेगी। सौर ऊर्जा से चलने वाला इस 3-डी प्रोजेक्शन का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। इससे सूर्य मंदिर आने वाले लोगों को मोढेरा के इतिहास के बारे में बताया जाएगा।
मंदिर परिसर में हेरिटेज लाइटिंग लगाई गई है। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लोग मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। हर दिन शाम को 3-डी प्रोजेक्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि सूर्य मंदिर मेहसाणा जिले के मोढेरा में पुष्पावती नदी पर स्थित है। इसे चालुक्य वंश के राजा भीम प्रथम ने 1026-27 में बनवाया था।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP का प्लान, जिन 144 सीटों पर हुई हार वहां 40 रैलियां करेंगे पीएम मोदी
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के मार्गदर्शन में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के पथ पर बढ़ रहा, कांग्रेस शासन में अराजकता और हिंसा: शाह