मीटिंग्स, जनसभा और लगातार यात्रा...गुरुवार को सुबह से शाम तक एक शहर से दूसरे शहर यात्रा में रहे पीएम मोदी

जयपुर में फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां के साथ रोड शो के बाद प्रधानमंत्री देर रात को नई दिल्ली वापस आएंगे। इस दौरान कई राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों में पीएम मोदी शिरकत भी करेंगे।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 25, 2024 10:16 AM IST

PM Modi hectic schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को काफी व्यस्ततम कार्यक्रम है। नवमतदाता सम्मेलन के संबोधन के साथ शुरू हुई उनकी यात्रा देर रात तक जारी रहेगी। जयपुर में फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां के साथ रोड शो के बाद प्रधानमंत्री देर रात को नई दिल्ली वापस आएंगे। इस दौरान कई राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों में पीएम मोदी शिरकत भी करेंगे।

नवमतदाताओं को किया प्रेरित ताकि लोकतंत्र को मिले मजबूती

भारत चुनाव आयोग मतदाताओं की वोटिंग के प्रति उदासीनता को लेकर लगातार चिंतित रहने के साथ अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने खातिर तमाम तरह के प्रयास करता है। 25 जनवरी को हर साल मतदाता दिवस मनाया जाता है। गुरुवार को पीएम मोदी ने नवमतदाताओं के सम्मेलन को संबोधित कर उनको लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रेरित किया। युवा वोटर्स को अधिक से अधिक वोटिंग करने का आह्वान किया।

देश से बीजेपी के लिए घोषणा पत्र बनाने में इनपुट मांगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा वोटर्स को अपने संबोधन में बीजेपी का मैनिफेस्टो बनाने के लिए एक अभियान को शुरू किया। इस अभियान के तहत 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने घोषणा पत्र के लिए अपने इनपुट भेजने को कहा है।

युवाओं के सम्मेलन के बाद सोलर पॉलिसी मीटिंग

रुटीन मीटिंग और युवा वोटर्स के सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलर पॉलिसी बनाने के लिए आहूत मीटिंग में जुट गए। इस मीटिंग के खत्म होने के बाद वह बुलंदशहर जाने के लिए निकले। लेकिन खराब विजिबिलिटी के कारण नहीं जा सके। इसके लिए वह सड़क मार्ग से पहुंचे। वहां जनसभा को संबोधित किया। पब्लिक मीटिंग के बाद सड़क मार्ग से वापस दिल्ली लौटे।

दिल्ली से फिर जयपुर के लिए हुए रवाना

सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम मोदी यहां से राजस्थान के लिए रवाना हुए। जयपुर में एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनकी मीटिंग फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां से होनी है। यहां वह हवा महल और जंतर मंतर, फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ जाएंगे। वह रोड शो भी करेंगे। रोड शो के बाद देर रात में पीएम मोदी फिर दिल्ली वापस आएंगे।

यह भी पढ़ें:

Bharat Ratna Karpoori Thakur: उधार का फटा कोट पहनकर चले गए विदेश, मार्शल टीटो ने गिफ्ट किया नया कोट

Read more Articles on
Share this article
click me!