27 दिसंबर मंडी जाएंगे PM Modi, धौला सिद्ध जलविद्युत और रेणुकाजी बांध परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी की यात्रा करेंगे। वह धौला सिद्ध जलविद्युत और रेणुकाजी बांध परियोजनाओं सहित 11,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 8:15 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह धौला सिद्ध जलविद्युत (Dhaula Sidh hydropower) और रेणुकाजी बांध परियोजनाओं (Renukaji Dam Projects) सहित 11,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार के 4 साल पूरे होने पर 27 दिसंबर को मंडी आने का हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री 27 दिसंबर को मंडी के पड्डल ग्राउंड आएंगे। वह यहां करीब 2 घंटे रूकेंगे। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने हिमाचल को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। 

Latest Videos

सावड़ा-कुड्डू जल विद्यूत परियोजना का करेंगे उद्घाटन
हिमाचल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शिमला जिले में स्थित 111 मेगावाट की सावड़ा-कुड्डू जल विद्यूत परियोजना का उद्घाटन करेंगे। 2007 में इस योजना के निर्माण का काम शुरू हुआ था। इस परियोजना से 386 मिलियन यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत उत्पादन होगा। परियोजना में 11.365 किलोमीटर लंबी, 5 मीटर व्यास की भूमिगत सुंरग और 37 मेगावाट की 3 फ्रांसिस टरबाइनस लगाई गई हैं। इस परियोजना के प्रत्येक प्रभावित परिवार को 100 यूनिट बिजली प्रति माह 10 वर्षों के लिए मुफ्त में दी जाएगी। इसके अलावा परियोजना से होने वाली आय की 1 प्रतिशत राशि भूमि विकास प्राधिकरण फंड के तहत परियोजना प्रभावितों को दी जाएगी। परियोजना की लागत की 1.5 प्रतिशत राशी लाडा के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्र के विकास में खर्च की जाएगी।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना हमीरपुर तथा कांगड़ा जिलों में ब्यास नदी पर स्थित है। इसकी सालाना बिजली उत्पादन की क्षमता 247 मिलियन यूनिट है।

 

ये भी पढ़ें

PM Modi met Top Companies CEO's: विश्व की टॉप-5 कंपनियों में जगह बनाने के लिए देंगे माहौल और सुविधा

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने उनके घर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, तिब्बत समेत कई मुद्दों पर चर्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें