कार्यकारिणी में पीएम के संबोधन की जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने ऐसे 72 हजार बूथों की पहचान कर ली है। अब तक 1.32 लाख बूथों पर पार्टी पहुंच भी चुकी है।
BJP National executive meeting updates: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सोमवार को शुरू हुई। रोड शो के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहुंचे पीएम मोदी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए आह्वान किया। पीएम मोदी ने कमजोर बूथों की पहचान कर उसे मजबूत करने के लिए काम करने को कहा। कार्यकारिणी में पीएम के संबोधन की जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने ऐसे 72 हजार बूथों की पहचान कर ली है। अब तक 1.32 लाख बूथों पर पार्टी पहुंच भी चुकी है।
नड्डा ने किया 9 राज्यों को जीतने का आह्वान
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में कहा- 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को पहले जीतना है। फिर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करनी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत से सबको सीखने की जरूरत है। हमको गुजरात मॉडल पर काम करना होगा ताकि हर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाई जाए।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले किया रोड शो
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। सोमवार को दोपहर में किए गए इस रोड शो में भारी भीड़ एकत्र हुई थी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहुंचने के पहले पीएम मोदी के इस रोड शो में हजारों लोगों ने दिल्ली की सड़कों पर स्वागत किया। लोग जगह जगह पीएम का अभिवादन कर रहे थे और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। पीएम के रोड शो का स्वागत मौजूद कार्यकर्ताओं और लोगों ने पुष्पवर्षा से किया। बड़ी संख्या में स्वागत करने वालों में महिलाएं और युवा शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो मध्य दिल्ली में पटेल चौक से एनडीएमसी मुख्यालय तक करीब एक किलोमीटर तक सफर तय किया। यह रोड शो करीब 15 मिनट का रहा।
यह भी पढ़ें: