केरल में बोले पीएम मोदी, डबल इंजन की सरकार कर सकती है तेजी से विकास, केंद्र राज्य में कर रही 1 लाख करोड़ खर्च

पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि में आयोजित एक जनसभा में कहा कि केंद्र सरकार केरल के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है। यहां भी अगर भाजपा की सरकार बनती है तो तेजी से विकास होगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2022 11:44 AM IST / Updated: Sep 01 2022, 06:17 PM IST

कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को केरल के कोच्चि में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस भी राज्य में डबल इंजन की सरकार है वहां तेजी से विकास हो रहा है। केरल में भी भाजपा की सरकार होगी तो विकास के काम तेजी से होंगे। लोग भाजपा को उम्मीद की नजर से देख रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के बल पर भाजपा की सरकार बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही है। केंद्र सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता गरीब, दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित, आदिवासी सभी तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने की है। भाजपा के नेतृत्व में चल रही केंद्र की एनडीए सरकार केरल के लोगों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के प्रति बहुत संवेदनशील है। हमारी सरकार देश के हर गरीब को पक्का घर देने का अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केरल के गरीबों के लिए भी लगभग दो लाख पक्के घर स्वीकृत हुए हैं। इसमें से 1.30 लाख घर बनाए जा चुके हैं।

Latest Videos

गरीब मरीजों के बचे 3 हजार करोड़
पीएम ने कहा कि केरल के गरीब परिवार गंभीर बीमारी की स्थिति में इलाज नहीं करा पाते थे। ऐसे 36 लाख मरीजों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना मुफ्त इलाज करवाया है। इससे गरीब मरीजों को फायदा हुआ है। उनके 3 हजार करोड़ रुपए खर्च होने से बचे हैं। आज केंद्र सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने पर बल दे रही है। इस अभियान का बहुत बड़ा फायदा केरल के युवाओं और नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली बेटियों को होने वाला है। 

आजादी के अमृत काल में देश आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बहुत ज्यादा बल दे रहा है। केरल में भी अलग-अलग परियोजनाओं पर भाजपा की केंद्र सरकार करीब 1 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है। केरल की कनेक्टिविटी पर आज जितना केंद्र सरकार फोकस कर रही है ऐसा पहले नहीं हुआ। रोड और हाईवे से जुड़े 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत बीते वर्षों में केरल के गावों में 3500 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कें बनाई गईं हैं। हर गांव में तेज इंटरनेट हो इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। हर ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। 

मछुआरों को मिल रहीं आधुनिक नावें
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश के छोटे किसानों और मछली पालकों के हितों को लेकर भी बहुत संवेदनशील है। पीएम किसान सम्मान निधी का लाभ केरल के किसान परिवारों को हो रहा है। उनके बैंक अकाउंट में अब तक लगभग 7 हजार करोड़ रुपए जमा किए जा चुके हैं। पीएम मतस्य संपदा योजना के तहत मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। उन्हें आधुनिक नावें मिल रही हैं। पूरे देश में जहां-जहां राज्यों में भी भाजपा की सरकारें हैं वहां तेजी से विकास हो रहा है। क्योंकि डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन की सरकार केरल के विकास को भी नई ऊंचाई तक पहुंचा सकती है। भाजपा की ताकत केरल के काम आने वाली है।

विकास का केंद्र बनकर उभरा है भारत
पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी 100 साल के सबसे बड़े संकट के रूप में हमारे बीच आई है। आज दुनिया के बड़े-बड़े देश खाद्यान संकट और कई गुणा बढ़ी महंगाई से जूझ रहे हैं। इस महामारी के दौरान पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत केरल के लगभग 1.5 करोड़ लोगों को हमारी सरकार मुफ्त राशन दे रही है। इसपर केंद्र सरकार ने 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। संकट के समय में भारत अपनी ठोस नीतियों और फैसलों की वजह से विश्व में स्थायित्व और विकास का केंद्र बनकर उभरा है। बुधवार को जीडीपी के जो आंकड़े आए हैं वो भारत के तेज विकास और रोजगार के बढ़ते अवसर को दिखाते हैं। पिछले कुछ महीनों के जीएसटी के आंकड़े भी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। विकास कार्यों पर केंद्र सरकार लगातार अपना निवेश बढ़ा रही है। 

यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सिर पर NIA ने रखा 25 लाख का इनाम, छोटा शकील की खबर देने पर मिलेंगे 20 लाख

नई उम्मीद के रूप में भाजपा को देख रहे हैं लोग
मोदी ने कहा कि केरल के लोग बीजेपी को एक नई उम्मीद के रूप में देखने लगे हैं। लोग समझने लगे हैं कि भाजपा बदलाव लाने और देश व राज्य का विकास करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करती है। आज तेज विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा भ्रष्टाचार है। इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है। हम ये भी देख रहे हैं कि जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन हो रहा है तो देश की राजनीति में नया पोलराइजेशन शुरू हो गया है। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए हैं। देश और केरल के लोगों को भ्रष्टाचारियों को बचाने वालों से लगातार सतर्क रहना है।

यह भी पढ़ें- भारत में रोज बच्चों के खिलाफ 409 अपराध, सेक्युअल क्राइम्स भी बढ़े, NCRB की रिपोर्ट का सनसनीखेज खुलासा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना