
PM Narendra Modi in support of Women representation: संसद में महिला आरक्षण बिल दशकों के इंतजार के बाद बीते दिनों पास हो गया। नई संसद में महिला आरक्षण को पास किए जाने का प्रस्ताव पीएम मोदी ने रखा। पीएम नरेंद्र मोदी पहले भी अधिक से अधिक महिला सदस्यों को संसद और विधानसभाओं में प्रतिनिधित्व देने के पक्षधर रहे हैं। मुख्यमंत्री और पीएम बनने के पहले भी संगठन में सक्रिय रहते हुए वह महिलाओं के प्रतिनिधित्व की वकालत करते रहे हैं।
राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए महिला आरक्षण का लिया था पक्ष
नरेंद्र मोदी जब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव थे तब उन्होंने महिला आरक्षण के पक्ष में बात की थी। मोदी ने संसद और राज्य विधानसभाओं में अधिक महिला प्रतिनिधियों की मांग का समर्थन किया। इस दिशा में चुनाव प्रक्रियाओं में सुधार की बात भी कही थी। साल 2000 के अप्रैल महीने में मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव की हैसियत से पंजाब राज्य में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। उस वक्त उन्होंने मीडिया से बात की थी। उन्होंने विधान सभाओं में महिला प्रतिनिधियों की अधिक संख्या के मुद्दे पर अपना समर्थन व्यक्त किया। हालांकि, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस बिल को संसद के दोनों सदनों में मंजूरी मिल गई। नरेंद्र मोदी नीति निर्माण में महिलाओं को महत्व देने के मामले में सकारात्मक पहल कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार करने वालों को भेज रहा हूं जेल तो गलत क्या?
सरकार की विकास यात्रा के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझ पर आरोप लग रहे हैं कि मैं लोगों को जेल भेज रहा हूं। लेकिन आप ही बताएं, भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि आप लोगों का ही काम कर रहा हूं। भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेज रहा हूं। पढ़िए पूरी स्पीच…
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.