G20 University Connect Finale: पीएम मोदी ने की 12 देशों के प्रोफेशनल्स और छात्रों से बात, बोले-30 दिनों में भारत की कूटनीति को नई ऊंचाई मिली

यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की तरफ से किया जा रहा है। इसमें आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और मेडिकल कॉलेज जैसे कई संस्थान हिस्सा लिया।

G20 University Connect Finale: नई दिल्ली के भव्य भारत मंडपम में जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले का आयोजन किया गया। 26 सितंबर को पीएम मोदी ने फिनाले में 12 देशों के पहुंचे युवाओं और छात्रों से बातचीत की। यूथ और प्रोफेशनल्स से बातचीत में पीएम मोदी ने अपनी सरकार में भारत के विकास गाथा को साझा करने के साथ देश की वैश्विक उपलब्धियों के बारे में भी बताया। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की तरफ से किया जा रहा है। इसमें आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और मेडिकल कॉलेज जैसे कई संस्थानों ने हिस्सा लिया। 

भ्रष्टाचार करने वालों को भेज रहा हूं जेल तो गलत क्या?

Latest Videos

सरकार की विकास यात्रा के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझ पर आरोप लग रहे हैं कि मैं लोगों को जेल भेज रहा हूं। लेकिन आप ही बताएं, भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि आप लोगों का ही काम कर रहा हूं। भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेज रहा हूं। उन्होंने कहा कि अब भारत के युवाओं के लिए तमाम मौका है। भारत की क्षमता को दुनिया जान चुकी है। भारत की प्रगति से ही दुनिया की प्रगति है। उन्होंने कहा कि मैं अगर किसी काम को कर पाता हूं या उन गारंटियों को पूरा कर पाता हूं तो इसके पीछे आपकी शक्ति है। यह युवा शक्ति की ही देन है कि मैं इतना ताकतवर हूं। मैं दुनिया के मंच पर अगर जोर देकर कोई बात रख सकता हूं तो उसमें युवा शक्ति की ताकत ही है।

युवा शक्ति मेरे पीछे तो कोई काम मुश्किल नहीं: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले में कहा कि दो हफ्ते पहले इसी भारत मंडपम में बड़ी हलचल थी। यह भारत मंडपम एक घटना स्थल बन गया था। मुझे ख़ुशी है कि उसी भारत मंडप में मेरा भविष्य का भारत मौजूद है। जी-20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचाया उसे देखकर दुनिया हैरान है। लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं...क्या आप जानते हैं क्यों? जब आप जैसे युवा किसी आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी लेते हैं तो वह सफल होता है।

30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाइयों पर पहुंची

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आपको पिछले 30 दिनों का रिकैप देना चाहता हूं। इससे आपको नए भारत की गति और पैमाने का अंदाज़ा हो जाएगा। 23 अगस्त का दिन तो आपको याद ही होगा...हर कोई प्रार्थना कर रहा था और तभी अचानक सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई। पूरी दुनिया ने भारत की आवाज सुनी-भारत चांद पर है। 23 अगस्त का दिन देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में अमर हो गया है। लेकिन उसके बाद, भारत ने अपने चंद्र मिशन की सफलता के तुरंत बाद अपना सौर मिशन लॉन्च किया। पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाइयों पर पहुंची है। जी20 से पहले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। ब्रिक्स कमेटी में भारत के प्रयास से 6 नए देश शामिल हुए। फिर मैं ग्रीस गया। यह पिछले 40 साल में किसी भारतीय पीएम की पहली यात्रा थी। जी20 समिट से पहले इंडोनेशिया में मैंने आसियान और ईस्ट एशिया समिट में शिरकत की। फिर हमने जी20 समिट आयोजित की। इतना बड़ा इवेंट आयोजित करना छोटी बात नहीं है। आप पिकनिक प्लान करते हैं तो भी समझ नहीं आता कि कहां जाए।

30 दिनों में 85 राष्ट्राध्यक्षों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री ने कहा कि जी20 समिट में ही हमने इंडिया मिडिल ईस्ट कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया। पिछले 30 दिनों में 85 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। यह करीब आधी दुनिया है। जब नए-नए देश भारत से जुड़ते हैं तो हमें नए साथी मिलते हैं, नया मार्केट मिलता है, इस सबका फायदा हमारे देश को मिलता है। जी20 समिट के बाद सऊदी अरब की स्टेट विजिट शुरू हो गई। इन्हीं 30 दिनों में विश्वकर्मा योजना लॉन्च की। इससे 18 पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोगों का फायदा होगा। पिछले हफ्ते ही संसद से महिला आरक्षण बिल पास हुआ है। एक दिन में 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, पहली बार देश में इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई।

यह भी पढ़ें:

अयोध्या Breaking: 22 जनवरी को भव्य राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा, 22-24 जनवरी तक रामनगरी में रहेंगे PM मोदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna