सार
प्रधानमंत्री की रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 से 24 जनवरी तक रहने की संभावना है।
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस पावन अवसर पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 से 24 जनवरी तक रहने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 में भव्य राम मंदिर के लिए शिलान्यास किया था।
अयोध्या में कब होगी भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा-WATCH नृप्रेन्द्र मिश्रा Exclusive Interview
मुख्य कार्यक्रम हो सकता है गैर राजनीतिक
राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के चंपक राय ने बताया कि जनवरी में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उनके अलावा देश के प्रमुख साधु-संत और अन्य गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। चंपक राय ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम गैर राजनीतिक रखने का प्रयास किया जाएगा। विभिन्न राजनीतिक दलों के अतिथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में कोई मंच नहीं होगा, न ही कोई सार्वजनिक मीटिंग होगी। ट्रस्ट ने समारोह के लिए 136 सनातन परंपराओं के 25,000 से अधिक हिंदू धार्मिक नेताओं को आमंत्रित करने की योजना बनाई है।
मंदिर में ही देख सकेंगे पूरी रामकथा?
भव्य राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। अगले साल से भक्त रामनगरी आकर रामलला के दर्शन कर पाएंगे। 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। निर्माण कार्य को लेकर एशियानेट न्यूज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन राजेश कालरा ने राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा से खास बातचीत की है। नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि, 'लोअर प्लिंथ (निचला चबूतरा) मंदिर के चारों ओर पूरे मंदिर क्षेत्र की कुल दूरी लगभग 750 फीट है। इस 750 फीट पर हम पूरी राम कथा दिखाने जा रहे हैं। भगवान राम के जीवन को चित्रित करने वाले करीब 100 भित्तिचित्रों की शुरुआत उस समय से होती है, जब राजा दशरथ को ऋषि मुनियों का आशीर्वाद मिला था कि उनके पुत्र होंगे। इसके बाद भगवान राम की तमाम लीलाओं से लेकर उनके 14 वर्षों तक वनवास में रहने, रावण समेत तमाम राक्षसों का वध करने और अंत में अयोध्या लौटने और राजा बनने तक का पूरा वर्णन होगा।'
यह भी पढ़ें: