चाय बगान देख खिल उठा मोदी का चेहरा-देखें खास तस्वीरें, PM ने लोगों से की एक खास अपील

Published : Mar 09, 2024, 02:34 PM ISTUpdated : Mar 09, 2024, 02:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान वह चाय बगान में गए। पीएम ने कुछ देर तक चाय बगान में भ्रमण किया। 

PREV
19

पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चाय बगान की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने पोस्ट किया, “असम चाय के शानदार बगानों के लिए जाना जाता है। पूरी दुनिया में असम के चाय ने अपनी जगह बनाई है।”

29

पीएम ने लिखा, "मैं चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहता हूं। ये लोग बहुत कठिन परिश्रम करते हैं। वे दुनियाभर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं।"

39

पीएम ने असम आने वाले पर्यटकों से एक अपील भी की। उन्होंने कहा, "पर्यटकों से मेरी अपील है कि आप जब असम की यात्रा करें तो इन चाय बगानों में भी आएं।"

49

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के काजीरंगा नेशनल पार्क गए। उन्होंने लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमाई नाम के हाथियों को गन्ना खिलाया।

59

पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है। वहां कई अन्य प्रजाति के जानवरों के साथ ही हाथियों की भी बड़ी संख्या है।

69

काजीरंगा नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने हाथी की सवारी की।

79

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिप्सी में सवार होकर काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने गए।

89

काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी की सवारी के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को गैंडे और अन्य जंगली जानवर दिखे।

99

काजीरंगा नेशनल पार्क की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने महिला वन रक्षकों की टीम वन दुर्गा के साथ बातचीत की।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Photos on

Recommended Stories