
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को असम के 7 नए कैंसर अस्पतालों का लोकार्पण किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि एक जमाना था कि 7 साल में एक भी अस्पताल खुल जाए तो बहुत बड़ा उत्साह माना जाता है। आज वक्त बदल गया है एक दिन में एक राज्य में 7 अस्पताल खुल रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज अस्पताल आपके पास है, लेकिन मैं नहीं चाहता हूं कि असम के लोगों को कभी अस्पताल जाना पड़े। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। आपके परिवार के किसी भी व्यक्ति को अस्पताल जाना ही न पड़े और मुझे खुशी होगी की हमारे बनाए सारे अस्पताल खाली पड़े रहें। अगर जरूरत पड़ ही जाए तो असुविधा के कारण मौत से मुकाबला करने की नौबत नहीं आनी चाहिए। इसलिए आपकी सेवा के लिए हम तैयार रहेंगे।
नॉर्थ ईस्ट में बहुत बड़ी समस्या रही है कैंसर
पीएम ने कहा कि असम ही नहीं नॉर्थ ईस्ट में कैंसर एक बहुत बड़ी समस्या रही है। इससे सबसे अधिक प्रभावित हमारा गरीब और मध्यम वर्ग का परिवार होता है। कैंसर के इलाज के लिए कुछ साल पहले तक यहां के मरीजों को बड़े-बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इससे एक बहुत बड़ा आर्थिक बोझ गरीब और मिडिल क्लास परिवारों पर पड़ता था। गरीब और मिडिल क्लास की इस परेशानी को दूर करने के लिए बीते 5-6 सालों से जो कदम यहां उठाए गए हैं, उसके लिए मैं सर्बानंद सोनोवाल, हेमंता और टाटा ट्रस्ट को बहुत साधुवाद देता हूं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमारी सरकार अभूतपूर्व निवेश कर रही है। हमने देखा है कि आजादी के बाद से ही जितने भी अच्छे अस्पताल बने वो बड़े शहरों में बने, लेकिन 2014 के बाद हमारी सरकार इस स्थिति को बदल रही है। हमारी सरकार ने सात चीजों या स्वास्थ्य के सप्तऋषियों पर बहुत फोकस किया है। पहली कोशिश ये है कि बीमारी की नौबत ही नहीं आए। इसलिए प्रिवेंटिव हेल्थकेयर पर हमारी सरकार ने बहुत जोर दिया है। ये योग और फिटनेस से जुड़े कार्यक्रम इसलिए ही चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- असम में PM मोदी-'हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, पहले बम-गोलियां गूंजती थीं, अब तालियां'
दीफू में पीएम का हुआ शानदार स्वागत
बता दें कि प्रधानमंत्री ने असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘शांति, एकता और विकास रैली’ को संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर पीएम का शानदार स्वागत किया गया। पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर आईं महिलाओं ने हाथ हिलाकर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इसके बाद सैकड़ों कलाकारों ने असम का लोक नृत्य परफॉर्म किया।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल ही नहीं, गैर भाजपाई राज्य हवाई फ्यूल पर भी निचोड़कर VAT वसूलते हैं, अब मंत्री हरदीप पुरी ने कही ये बात
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.