प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा के अगरतला में स्थित महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। 450 करोड़ रुपए की लगात से इसका निर्माण किया गया है।
अगरतला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज त्रिपुरा के अगरतला में स्थित महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट (Maharaja Bir Bikram Airport) के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। 450 करोड़ रुपए की लगात से इसका निर्माण किया गया है। नया टर्मिनल भवन बनने से अब इस एयरपोर्ट पर पहले की तुलना में पांच गुणा अधिक यात्री आवागमण कर सकेंगे। अभी इस एयरपोर्ट की क्षमता एक समय में 500 यात्रियों की है।
नया एयरपोर्ट टर्मिनल 30 हजार वर्ग मीटर में फैला है। यह स्टेट ऑफ द आर्ट टर्मिनल भवन हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें आधुनिक सूचना तकनीक और नेटवर्क इंटिग्रेटेड सिस्टम लगाए गए हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार नया टर्मिनल भवन त्रिपुरा की संस्कृति और विरासत का आदर्श उदाहरण है। भवन में 20 चेक इन काउंटर और चार पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज हैं। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को त्रिपुरा की झलक मिलेगी।
हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन की वास्तुकला को राज्य के अद्वितीय इतिहास और इसके विशिष्ट सांस्कृतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। भवन में कई तरह के स्थानीय कला को दिखाया गया है। इसमें उन्नाकोटी पहाड़ियों की पत्थर की मूर्तियां, चबीमुरा प्रतिकृति और स्थानीय बांस कला को दिखाया गया है।
नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन के साथ ही महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट की गिनती देश के इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स में होने लगेगी। यहां 10 इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं। विमानों के छह पार्किंग वे के लिए एप्रन बनाए गए हैं। एयरपोर्ट पर पांच कस्टम काउंटर और एक हैंगर है।
कोचीन के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरह त्रिपुरा के इस हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन में सौर ऊर्जा इकाई लगाई गई है। यह एयरपोर्ट की अधिकांश बिजली जरूरत को पूरा करने में सक्षम है।
इन योजनाओं का भी करेंगे शुभारंभ
बता दें कि त्रिपुरा की यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और विद्याज्योति स्कूलों के परियोजना मिशन 100 का शुभारंभ भी करेंगे। विद्याज्योति विद्यालयों के प्रोजेक्ट मिशन 100 परियोजना नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 1.2 लाख छात्रों को कवर करेगी और अगले तीन वर्षों में लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना के लिए चुने गए प्रमुख क्षेत्रों में घरेलू नल कनेक्शन, घरेलू बिजली कनेक्शन, सभी मौसम की सड़कें, हर घर के लिए कार्यात्मक शौचालय, प्रत्येक बच्चे के लिए अनुशंसित टीकाकरण, स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
PM मोदी मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर, जानिए दोनों राज्यों को क्या मिलने जा रही हैं सौगातें