CBI डायरेक्टर, CVC और लोकपाल की नियुक्ति के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक

Published : May 14, 2023, 08:07 AM IST
PM Narendra Modi

सार

CBI डायरेक्टर, CVC और लोकपाल की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हाई लेवल कमेटी की बैठक हुई। इसमें सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनकी अध्यक्षता में शनिवार को हाई लेवल कमेटी की बैठक हुई। बैठक में नए सीबीआई (Central Bureau of Investigation) के डायरेक्टर, सीवीसी (Chief Vigilance Commisioner) और लोकपाल की नियुक्ति पर बात हुई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हाईलेवल कमेटी नए सीबीआई डायरेक्टर, सीवीसी और लोकपाल का चुनाव करने के लिए जिम्मेदार है। पीएम मोदी ने कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए।

लोकपाल पद के उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट करने के लिए सेटअप पैनल की सिफारिश

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीबीआई निदेशक और मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति की सिफारिश पर असहमति व्यक्त की। समिति ने लोकपाल के पद पर नियुक्ति होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के नामों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए सेटअप पैनल की सिफारिश की है। वर्तमान में सुबोध कुमार जायसवाल सीबीआई के निदेशक और प्रवीण कुमार श्रीवास्तव मुख्य सतर्कता आयुक्त हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

प्रेमिका के परिवार ने इंजीनियर छात्र को मौत आने तक बैट से पीटा, शादी की बात करने बुलाया था घर
Arunachal Pradesh Accident: मजदूरों से भरी ट्रक 1000 फीट नीचे गिरी, 21 की मौत की आशंका