आज मणिपुर और त्रिपुरा जाएंगे PM Narendra Modi, 4800 करोड़ की 22 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

Published : Jan 04, 2022, 06:38 AM IST
आज मणिपुर और त्रिपुरा जाएंगे PM Narendra Modi, 4800 करोड़ की 22 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 4800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।  मणिपुर में नरेंद्र मोदी 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज  मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 4800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मणिपुर में नरेंद्र मोदी 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं, इंफाल में वह महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट (Maharaja Bir Bikram Airport) अगरतला के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।

मणिपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
मणिपुर में प्रधानमंत्री लगभग 1850 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और लगभग 2950 करोड़ रुपए की 9 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवास, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों से संबंधित हैं।

कनेक्टिविटी में सुधार के लिए देशव्यापी परियोजनाओं के अनुरूप प्रधानमंत्री 1700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाली पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। 110 किलोमीटर से अधिक की लंबाई वाले इन राजमार्गों का निर्माण, क्षेत्र की सड़क संपर्क में सुधार के लिए एक बड़ा कदम होगा। एक अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा जो इंफाल से सिलचर के लिए साल भर की निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा और यातायात की भीड़ को कम करेगा। वह बराक नदी पर एनएच -37 पर 75 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित स्टील ब्रिज भी का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री करीब 1100 करोड़ रुपए की लागत से बने 2,387 मोबाइल टावर मणिपुर के लोगों को भी समर्पित करेंगे। यह राज्य की मोबाइल कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की जा रही परियोजनाओं में 280 करोड़ मूल्य की 'थौबल बहुउद्देश्यीय परियोजना की जल संचरण प्रणाली' शामिल है, जो इंफाल शहर को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी; तामेंगलोंग जिले की दस बस्तियों के निवासियों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 65 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित तामेंगलोंग मुख्यालय के लिए जल संरक्षण द्वारा जलापूर्ति योजना परियोजना और 51 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 'सेनापति जिला मुख्यालय जलापूर्ति योजना का विस्तार' का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीपीपी मॉडल से बने कैंसर अस्पताल, सहित कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

त्रिपुरा में पीएम का कार्यक्रम
राज्य की अपनी यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और विद्याज्योति स्कूलों के परियोजना मिशन 100 का शुभारंभ करेंगे। टर्मिनल भवन करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त और नवीनतम आईटी नेटवर्क एकीकृत प्रणाली द्वारा समर्थित 30,000 वर्ग मीटर में फैला एक अत्याधुनिक भवन है। 

विद्याज्योति विद्यालयों के प्रोजेक्ट मिशन 100 परियोजना नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 1.2 लाख छात्रों को कवर करेगी और अगले तीन वर्षों में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना के लिए चुने गए प्रमुख क्षेत्रों में घरेलू नल कनेक्शन, घरेलू बिजली कनेक्शन, सभी मौसम की सड़कें, हर घर के लिए कार्यात्मक शौचालय, प्रत्येक बच्चे के लिए अनुशंसित टीकाकरण, स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी आदि शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें

LAC पर ड्रैगन की चाल, Pangong Tso झील पर बना रहा पुल, दोनों तरफ से पहुंचेगी चीनी सेना

LAC पर चीन ने तैनात किए 60 हजार सैनिक, हर स्थिति के लिए तैयार है भारतीय सेना

PREV

Recommended Stories

Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा
शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से क्यों किया इनकार? जानें वजह क्या है?