PM Modi Mauritius Visit: मारीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मोदी होंगे मुख्य अतिथि, कई MoU's भी होंगे साइन

Published : Mar 09, 2025, 06:01 AM IST
PM Modi in Surat

सार

PM Modi मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर कई MoUs पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें व्यापार, SMEs और क्षमता निर्माण शामिल हैं। जानें उनकी यात्रा की पूरी डिटेल।

PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस जाएंगे। मॉरीसस के नेशनल डे पर पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री की दो दिवसीय यात्रा के दौरान मॉरीशस के साथ कई महत्वपूर्ण एमओयू (Memorandums of Understanding) पर सिग्नेचर भी होंगे। इन समझौतों में व्यापार, Small and Medium Enterprises (SMEs) को बढ़ावा देने और अन्य सहयोग समझौते शामिल होंगे। इसके अलावा, वह भारत की अनुदान सहायता से बने सिविल सर्विस कॉलेज (Civil Service College) और एरिया हेल्थ सेंटर (Area Health Centre) का उद्घाटन भी करेंगे।

Mauritius National Day समारोह के मुख्य अतिथि

प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को मारीशस नेशनल डे (Mauritius National Day) समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना की एक टुकड़ी भी भाग लेगी। इसके अलावा इंडियन नेवी का एक जहाज भी इस आयोजन का हिस्सा बनेगा।

भारत-मॉरीशस के संबंध और Vision SAGAR

विदेश सचिव Vikram Misri ने इस यात्रा से पहले एक विशेष ब्रीफिंग में बताया कि मॉरीशस, हिंद महासागर में भारत का एक प्रमुख साझेदार और करीबी समुद्री पड़ोसी है। दोनों देशों के संबंध साझा इतिहास, संस्कृति और मजबूत People-to-People Relations पर आधारित हैं। मिस्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारत-मॉरीशस संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। भारत मॉरीशस का एक विश्वसनीय विकास सहयोगी रहा है, जिसने आर्थिक विकास और क्षमता निर्माण से लेकर रक्षा और समुद्री क्षमताओं के उन्नयन तक कई पहल की हैं।

पीएम मोदी और पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच अहम बैठकें

मॉरीशस में नवंबर 2024 में हुए आम चुनावों के बाद नवीनचंद्र रामगुलाम (Navinchandra Ramgoolam) के नेतृत्व में एक नई सरकार बनी है। मिस्री ने बताया कि यह यात्रा दोनों नेताओं को आपसी संबंधों की समीक्षा करने और भविष्य की रणनीति तय करने का अवसर देगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के नए राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल (Dharambeer Gokhool) से भी मुलाकात करेंगे।

भारतीय सहायता से विकसित परियोजनाओं का उद्घाटन

इस यात्रा के दौरान, PM Modi और प्रधानमंत्री रामगुलाम संयुक्त रूप से भारत की सहायता से विकसित कुछ प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही कैपिसिटी बिल्डिंग, द्विपक्षीय व्यापार, क्रास-बॉर्डर फाइनेंशियल क्राइम और SMEs को बढ़ावा देने से जुड़े MoUs पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी मॉरीशस में भारतीय समुदाय, भारत के मित्रों और विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों से भी मुलाकात करेंगे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली