
PM Narendra Modi meeting with the Adheenam: नए संसद भवन के उद्घाटन के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधीनम से मुलाकात की है। लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर अधीनम से मुलाकात कर पीएम ने आशीर्वाद लिया। नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए 21 अधीनम चेन्नई से दिल्ली पहुंचे हैं। उद्घाटन समारोह में अधीनम हिस्सा लेने के साथ ही संसद में सेंगोल की स्थापना कराएंगे। पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात कर अधीनम ने सबसे पहले सेंगोल को सौंपा। प्रधानमंत्री को अधीनम ने उपहार भी दिए।
तमिलनाडु से नए संसद भवन के उद्घाटन में पहुंचे हैं अधीनम
चेन्नई से 21 अधीनम शनिवार को दिल्ली पहुंचे। अधीनम नए संसद भवन में वैदिक रीति-रिवाज से सेंगोल की स्थापना कराएंगे। इस कार्यक्रम के लिए धर्मापुरम अधीनम, पलानी अधीनम, विरूधाचलम् अधीनम, थिरूकोयिलूर अधीनम से जुड़े अधीनम चेन्नई से दिल्ली पधारे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम में ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के बगल में स्थापित किया जाएगा।
अधीनम के मुख्य पुजारी ने प्रधानमंत्री को सौंपा सेंगोल
मदुरई अधीनम के 293वें मुख्य पुजारी यह सेंगोल नए संसद भवन के उद्घाटन के एक दिन पहले ही पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा। धर्मापुरम् अधीनम के संत पीएम मोदी को एक विशेष उपहार भी सौंपा। सेंगोल जिसे सिंबल ऑफ जस्टिस कहा जाता है, के बारे में बात करते हुए थिरुवावादुथुराई अधीनम के अंबावलवना देसिगा परमचरिया स्वामिगल ने कहा कि ‘यह तमिलनाडु के लिए गर्व का विषय है कि सेंगोल को सही जगह दी जा रही है।’ उन्होंने कहा कि ‘यह सेंगोल लार्ड माउंटबेटेन ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को 1947 में सौंपा था। यह अच्छी बात है कि अब पीएम मोदी इसे संसद भवन में स्थापित करने जा रहे हैं।’
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.