कोरोना की स्थिति पर आज मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी, अनलॉक-3 पर भी लेंगे राज्यों की राय

 माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति और अनलॉक- 3 पर भी चर्चा कर सकते हैं इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रह सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2020 7:46 AM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले 14 लाख के पार हो गए हैं। इसी बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति और अनलॉक- 3 पर भी चर्चा कर सकते हैं इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रह सकते हैं। 

पीएम मोदी कोरोना और बाढ़ को लेकर लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने कोरोना आपदा के बीच अब तक राज्यों के साथ अब तक 7 बार बैठक की है। हाल ही में 19 जुलाई को उन्होंने बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बाढ़ और कोरोना को लेकर फोन पर बात की थी। 

अभी तक 7 बार हुई बैठकें 
 

Share this article
click me!