PM ने फिल्म और क्रिकेट जगत की हस्तियों से की मुलाकात, KGF स्टार यश ने कहा- इस बात से हुआ इम्प्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में फिल्म, क्रिकेट और स्टार्टअप जगत के हस्तियों से मुलाकात की। KFC स्टार यश ने बताया कि मैं इस बात से प्रभावित हुआ कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कितनी सुक्ष्म जानकारी है।

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को बेंगलुरु में फिल्म, क्रिकेट और स्टार्टअप जगत के हस्तियों से मुलाकात की। इसके बाद फिल्म स्टारों और पूर्व क्रिकेटरों ने बात की। उन्होंने बताया कि पीएम के साथ उनकी बैठक कैसी रही।

एक्टर यश ने कहा, "पीएम से मिलकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने ध्यान से हमारी बातों को सुना, इसके साथ ही यह भी बताया कि वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने ध्यान से सुना कि हमारी क्या इच्छाएं हैं, हम सरकार से क्या चाहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री देश के लिए क्या कर सकती है। उन्होंने कहा कि आपको जिस भी चीज की जरूरत हो हमारे पास आएं। मैं इस बात से प्रभावित हुआ कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कितनी सुक्ष्म जानकारी है।"

Latest Videos

अनिल कुंबले ने कहा- बहुत सम्मान की बात है पीएम से मुलाकात

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद कहा कि उनसे हुई मुलाकात मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। कुंबले ने कहा, "मैं पांच साल पहले उनसे छत्तीसगढ़ में मिला था। उन्होंने कहा कि हम चीता भारत लाए हैं। उसे देखने आईए, तस्वीरें लीजिए। जब मैं कर्नाटक के वन्य जीव बोर्ड में था तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मैंने उनसे कर्नाटक के चिड़ियाघर के लिए शेर देने का निवेदन किया था।"

श्रीनाथ ने कहा- पीएम की बातों से प्रेरणा मिलती है

पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने कहा, "पीएम के साथ हुई मुलाकात शानदार थी। हमने खेल समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल अब सिलेबस में शामिल हो गया है। बच्चे अब स्कूल में खेल को एक विषय के रूप में चुन सकते हैं। उनकी बातों से प्रेरणा मिलती है। हम देख रहे हैं कि भारत में खेल का विकास हो रहा है। भारत के खेलों के बारे में पीएम के पास एक बड़ा विजन है। उन्हें इस बात की गहरी जानकारी है कि खेल को कैसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाना है।"

ऋषभ शेट्टी ने कहा- सपना सच हो गया

एक्टर ऋषभ शेट्टी ने कहा, "यह सपना सच होने जैसा था। मैं प्रधानमंत्री जी को महान नायक मानता हूं। उनसे मिलने पर बहुत खुशी हुई। हमारी कन्नर फिल्म इंडस्ट्री और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में क्या चल रहा है? कन्नर फिल्म इंडस्ट्री को क्या चाहिए? इसके बारे में उन्होंने पूछा। उन्होंने यह भी बताया है कि आने वाले दिनों में क्या-क्या कर सकते हैं। उन्होंने कांतारा फिल्म के दुनियाभर में प्रदर्शन के बारे में पूछा।"

श्रद्धा जैन ने कहा- अइयो सुन चौंक गई थी

श्रद्धा जैन ने कहा, "वह मुझसे मिले और हाथ मिलाते ही कहा अइयो। मेरे सोशल मीडिया हैंडल का नाम Aiyyo Shraddha है। उन्हें मेरे सोशल मीडिया हैंडल का नाम याद था। वह मेरा चेहरा पहचानते थे। मैं उनके मुंह से अइयो सुनकर चौंक गई थी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि पीएम यह कहेंगे। पीएम ने कहा कि साउथ इंडियन फिल्मों में जिस खूबसूरती से भारत की संस्कृति को दिखाया जाता है उससे वह बहुत खुश हैं।"

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु: फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों और स्टार्टअप जगत के लोगों से मिले PM, इस बात के लिए की साउथ इंडियन फिल्मों की तारीफ

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने ग्रेटर इंडिया के लिए अपने विजन के बारे में बात की। मेरे लिए यह सपना सच होने जैसा है।"

यह भी पढ़ें- Aero India 2023 में मोदी: बेंगलुरु का आसमान गवाह है कि देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है, यही न्यू इंडिया की हकीकत है

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts