
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल से पहले नए भारत के निर्माण के लिए संकल्प लिए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वाराणसी दौरे के दूसरे दिन विश्व के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन करने के साथ देशवासियों के सामने नौ संकल्प रखे। उन्होंने कहा कि देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने के लिए हम सभी को इन संकल्पों का पालन करना चाहिए।
देशवासियों के लिए पीएम मोदी के ये हैं संकल्प:
1. जल ही जीवन है इसलिए पानी की एक-एक बूंद बचाएं। पानी के संरक्षण के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।
2. भारत का डिजिटलीकरण हो रहा है। ऐसे में लोगों को ऑनलाइन लेनदेन के बारे में सिखाएं। गांवों में जाकर लोगों को डिजिटल पेमेंट को लेकर जानकारी दीं।
3. पीएम मोदी ने अपने संकल्प में देश वासियों को आसपास इलाकों में साफ-सफाई रखने के लिए कहा। अपने घर से लेकर गांव, मोहल्ले औऱ शहर को स्वच्च रखे और स्वच्छता की लिस्ट में नंबर वन पर लेकर आएं।
4. पीएम मोदी ने लोकल ब्रांड और स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। इससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।
5. पीएम मोदी के संकल्प ये भी कहा गया है कि पहले भारत भ्रमण करें उसके बाद विदेश यात्रा की सोचें। अपना देश देखने से पहले विदेश देखने का मन नहीं करना चाहिए। पीएम मोदी ने वेड इन इंडिया कार्यक्रम की सराहना भी की। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत को ही चुनें।
6. किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक करें। इससे धरती मां को बचाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण अभियान होगा।
7. अपने भोजन में मोटा अनाज यानी बाजरे को भी शामिल करें। यह सुपर फूड है इसलिए इसका जितना हो सकें उतना प्रचार करें।
8. स्वस्थ रहने के लिए योग और फिटनेस को अपने जीवन का हिस्सा बना लें। नियमित योग करें।
9. कम से कम किसी एक गरीब परिवार का सहारा बनें। जितनी हो सके उनकी मदद करें। भारत से गरीबी को दूर करने के लिए यह जरूरी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.