
नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने DMK (Dravida Munnetra Kazhagam) नेता की क्लास लगा दी। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में नीतीश कुमार ने हिंदी में अपनी बात रखी थी। DMK नेता टीआर बालू ने उनके भाषण का ट्रांसलेशन मांगा था। यह बात नीतीश कुमार को पसंद नहीं आई।
नीतीश कुमार जब INDIA की बैठक को संबोधित कर रहे थे तब डीएमके प्रमुख एकके स्टालिन और टीआर बालू मौजूद थे। DMK नेताओं को नीतीश की बातें समझ नहीं आई। टीआर बालू ने दूसरी तरफ बैठे राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के राज्यसभा सांसद मनोज झा से इशारे में नीतीश के भाषण का ट्रांसलेशन मांगा।
भाषण को ट्रांसलेट करने की अनुमति मांगी तो भड़के नीतीश कुमार
जैसे ही मनोज झा ने नीतीश कुमार से उनके भाषण को ट्रांसलेट करने की अनुमति मांगी नीतीश भड़क गए। नीतीश ने कहा, "हम अपने देश को हिंदुस्तान कहते हैं और हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हमें यह भाषा आनी चाहिए।" इसके बाद नीतीश ने मनोज झा से कहा कि उनके भाषण को अनुवाद नहीं करें।
बता दें कि आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे और अभियान रणनीतियों जैसे मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने मंगलवार को दिल्ली में अपनी चौथी बैठक बुलाई।
यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे को INDIA गठबंधन में प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने का प्रस्ताव लेकिन...
ममता बनर्जी बोलीं मल्लिकार्जुन खड़गे बनें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार
इंडिया ब्लॉक की बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हर कोई हमसे पूछ रहा था कि गठबंधन का चेहरा कौन है। मैंने खड़गे का नाम प्रस्तावित किया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मेरे प्रस्ताव का समर्थन किया। हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है और हमें खुशी है कि खड़गे गठबंधन का चेहरा होंगे, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।"
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी ने लोगों से पूछा सांसदों ने किया कैसा काम, सर्वे में शामिल होकर आप भी दे सकते हैं जवाब