उत्तराखंड के सीएम के हेलीकॉप्टर को लगाना पड़ा धक्का, जानें क्यों आई ऐसी नौबत

Published : Dec 20, 2023, 02:36 PM IST
Pushkar Singh Dhami helicopter

सार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के हेलीकॉप्टर को धक्का लगाना पड़ा। घटना रुद्रपुर की है। हेलीपैड पर नमी होने के चलते हेलीकॉप्टर का अगला पहिया जमीन में धंस गया था। 

रुद्रपुर। यह तस्वीर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की है। कुछ पुलिस कर्मी हेलीकॉप्टर को धक्का लगा रहे हैं। आमतौर पर कार या किसी और गाड़ी को लोग स्टार्ट करने के लिए धक्का लगाते है, लेकिन यहां मामला कुछ अलग है।

रुद्रपुर में पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। धामी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से आए थे। उनका हेलीकॉप्टर रुद्रपुर के हेलीपैड पर उतरा। सीएम कार्यक्रम में शामिल होने चले गए, लेकिन कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर के पायलट को पता चला कि कुछ गड़बड़ है। बारिश के चलते हेलीपैड पर नमी थी। इसके कारण हेलीकॉप्टर का अगला पहिया जमीन में फंस गया।

पुलिसकर्मियों ने हेलीकॉप्टर को लगाया धक्का

हेलीकॉप्टर के पहिए को इंजन से ताकत नहीं मिलती। इसके चलते उसे हेलीकॉप्टर स्टार्ट कर बाहर निकालना कठिन था। इसमें खतरा भी था। ऐसे में पायलट ने पुलिसकर्मियों की मदद ली। पुलिस के जवानों ने धक्का लगाकर हेलीकॉप्टर को पीछे किया और पहिया जमीन से निकाला। यह घटना सोमवार को भाजपा समर्थित युवा सम्मेलन के दौरान हुई।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे सवाल

हेलीकॉप्टर का पहिया निकला तो पायलट ने उसकी जांच की। इसके बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर का जायजा लिया। सबकुछ ठीक था। कोई परेशानी की बात नहीं होने के चलते मुख्यमंत्री कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उसी हेलीकॉप्टर से लौट गए। इस बीच मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पूछा जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों को क्यों पता नहीं था कि हेलीपैड की जमीन धंस सकती है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास