प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी सरकार बनने पर पिछड़े वर्ग के मुख्यमंत्री का वादा दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना में बीआरएस की नाव डूबने वाली है।
Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। पीएम नरेंद्र मोदी भी तीन दिनों से लगातार तेलंगाना में प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। प्रचार अभियान के आखिरी दिन प्रधानमंत्री ने करीमनगर में रैली किया। रैली में पीएम मोदी ने केसीआर सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी सरकार बनने पर पिछड़े वर्ग के मुख्यमंत्री का वादा दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना में बीआरएस की नाव डूबने वाली है। केसीआर को भी अहसास है कि 3 दिसंबर को उनका टिकट कट जाएगा।
केसीआर के घर में बिखराव शुरू हो चुका है: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केसीआर और बीआरएस की तेलंगाना की नाव डूबने लगी है। यह देखकर केसीआर के घर में बिखराव शुरू हो गया है। वह जनता का गुस्सा शांत करने में ही अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केसीआर के रिश्तेदार तक साथ छोड़ चुके हैं और अब भारत राष्ट्र समिति को कोस रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो केसीआर सरकार के भ्रष्टाचार की जांच शुरू हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में पैनल उनके भ्रष्टाचार की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद जब यहां शराब घोटाले की जांच तेज होगी तो और भगदड़ मचेगी। आपसे वादा है जिन्होंने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा।
एक बीमारी को भगाकर दूसरी नहीं लाई जाती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और केसीआर दोनों एक ही हैं। अगर कांग्रेस को वोट मिलेगा तो इसका मतलब हुआ कि केसीआर सरकार के आने का रास्ता खोलना। अगर फिर से बीआरएस सरकार आई तो वह राज्य को एटीएम बना लेंगे। उन्होंने कहा कि एक बीमारी को खत्म करने के लिए दूसरी बीमारी मत लाइए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है। यहां परिवर्तन की हवा चल रही है। लोगों ने बीआरएस को भगाने और कांग्रेस को यहां न आने देने का संकल्प लिया है।
यह भी पढ़ें:
Panauti row: तेजस अब क्रैश हो जाएगा...TMC सांसद शांतनु सेन का शॉकिंग बयान