दावणगेरे रैली में प्रधानमंत्री बोले-हिंदुस्तान की डंका मोदी की वजह से नहीं आपके एक वोट के कारण बज रहा

पीएम मोदी दावणगेरे में अपनी पहली रैली को संबोधित किया। बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के समापन पर आयोजित इस रैली में करीब दस लाख लोगों को जुटाने का दावा किया गया था।

PM Modi Davanagere rally: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को कर्नाटक में विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शुरू करने के बाद विधानसभा चुनाव की रैलियों का आगाज किया। पीएम मोदी दावणगेरे में अपनी पहली रैली को संबोधित करके राज्य में शुरू की गई विकास परियोजनाओं के बारे में बात की। रैली के पहले प्रधानमंत्री ने रोड शो किया। रोड शो में लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पीएम का स्वागत फूल-मालाओं से किया। दावणगेरे में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के उज्जवल भविष्य के लिए जोड़तोड़ की सरकार को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि मैं कर्नाटक के गांव-देहात की सेवा करुं तो मुझे यहां बीजेपी की सरकार चाहिए। भाजपा कर्नाटक को भारत के विकास का ड्राइविंग फोर्स बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले हर चुनाव के पहले झूठी गारंटी को लेकर घूमने लगती है। लेकिन इनकी गारंटी कैसी होती है यह हम सब देख रहे हैं।

कांग्रेस को राज्य से निकाल बाहर करना चाहिए…

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से जनता पूछ रही है कि आपके वादे क्या हुए। कांग्रेस अब कर्नाटक में ऐसे ही धोखा देने आई है लेकिन यहां की जनता समझती है। कर्नाटक की जनता को कांग्रेस को राज्य से निकाल बाहर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सपना है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन वह नहीं जानते कि कर्नाटक की जनता ने संकल्प ले लिया है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता का, कर्नाटक की जनता का कमल के खिलने में ही विश्वास है। कमल में समृद्धि का, संपन्नता का, निवेश का, आगे बढ़ने का एक जबर्दस्त विश्वास है। 

दुनिया भारत की ओर देख रही तो भारत आज हमारे कर्नाटक की ओर देख रहा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया आज भारत की तरफ देख रही है और भारत आज हमारे कर्नाटक की तरफ देख रहा है। कर्नाटक में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने वाले बेंगलुरू जैसे हब बने। यह बीजेपी का विजन है। इसलिए कोरोना काल में भी विदेश निवेश को आकर्षित करने में कर्नाटक सफल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि दावणगेरे टेक्सटाइल का हब है। केंद्र सरकार देश में सात टेक्सटाइल पार्क बनाने जा रही है। इसमें से एक कर्नाटक में बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हुबली-धारवाड़ में कल ही आधुनिक इलेक्ट्रानिक्स क्लस्टर बनने की मंजूरी दी गई। यह कर्नाटक में राेजगार के अवसर प्रदान करेंगे।

हिंदुस्तान की डंका मोदी की वजह से नहीं आपके एक वोट के कारण बज रहा

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित कर्नाटक के लिए यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बहुत जरूरी है। इस संकल्प को आपको बूथ-बूथ तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि दुनिया में हिंदुस्तान का डंका मोदी के कारण नहीं बल्कि आपके एक वोट के कारण बज रहा है। उन्होंने कहा कि हमें कर्नाटक का डंका दुनिया में जोरों से बजाना है। इसलिए आपकी वोट की ताकत कर्नाटक को दुनियाभर में मशहूर कर देगी। उन्होंने कहा कि अब ज्यादा मेहनत का काम शुरू हो रहा है। अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में मेरा कर्नाटक फिर से शुरू होने वाला है। वर्ल्ड टाइगर डे पर मैं कर्नाटक के टाइगर के बीच आने वाला हूं। कर्नाटक में टाइगर टूरिज्म का बड़ा हब बने इसलिए सरकार बड़ा आयोजन करने जा रही है। 

रैली के लिए काफी तैयारियां की गई थीं

बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के समापन पर आयोजित इस रैली में करीब दस लाख लोगों को जुटाने का दावा किया गया था। कर्नाटक चुनाव के पहले पीएम नरेंद्र मोदी की बीजेपी की पहली रैली थी। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के पहले दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बड़ी तैयारियां की गई थीं। रैली के लिए GMIT कॉलेज से सटे 400 एकड़ जमीन पर पंडाल बनाया गया था। पूरा इलाका भगवा रंग से रंगा नजर आ रहा था। 

कर्नाटक में बीजेपी की है सरकार, मई में होने वाले हैं चुनाव

कर्नाटक में भाजपा की सरकार है। बसवराज बोम्मई इस समय मुख्यमंत्री हैं। बीते साल बीजेपी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा को हटाकर बोम्मई को कमान सौंपी गई थी। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 224 में से 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को 78, JDS को 37 और अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली थी। बहुमत का आंकड़ा 113 है। वर्तमान कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के 120, कांग्रेस के 72 और JDS के 30 विधायक हैं। दो सीट खाली हैं।

यह भी पढ़ें:

बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन में सवार हुए PM नरेंद्र मोदी, छात्रों और कर्मचारियों की बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh