राहुल की PC पर रविशंकर का पलटवार- फितरत में है झूठ बोलना, जानकर किया पिछड़ों का अपमान, नाखून कटाना साजिश तो नहीं...

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने राहुल गांधी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सोच समझकर पिछड़ों का अपमान करते हैं। वह नाखून कटाकर शहीद होना चाहते हैं।

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले में दो साल जेल की सजा मिलने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई। शनिवार को राहुल ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि वह सवाल उठाते रहेंगे चाहे उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं हो।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि वह भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने मोदी समाज को गाली दी, लोकतंत्र में आलोचना करने का अधिकार है गाली देने का नहीं। अगर राहुल गांधी को गाली देने का अधिकार है तो पीड़ित को कोर्ट जाने का अधिकार है। राहुल गांधी पर मानहानी के सात और केस चल रहे हैं। राहुल गांधी कह रहे हैं कि उन्हें फंसाने की कोशिश की गई। उनके खिलाफ हुई कार्रवाई का अदाणी मामले से कोई संबंध नहीं है।

Latest Videos

'राहुल गांधी ने जानबूझकर किया पिछड़ों का अपमान'

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी ने कहा है कि वह सोच समझकर बोलते हैं। इसका मतलब है कि राहुल गांधी ने जानबूझकर पिछड़ों का अपमान किया है। हम देशभर में राहुल गांधी द्वारा किए गए पिछड़ों के अपमान के खिलाफ आंदोलन करेंगे। कांग्रेस के पास बड़े-बड़े वकीलों की फौज है। उन्होंने सेशन कोर्ट में स्टे के लिए आवेदन क्यों नहीं किया? हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? कांग्रेस ने राहुल गांधी को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की? क्या नाखून कटाकर शहीद होने की कोशिश की जा रही है। यह सोची-समझी रणनीति है कि राहुल गांधी को बलिदानी बताओ और कर्नाटक चुनाव में लाभ लो।" रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी को पता करना चाहिए कि कहीं कांग्रेस में उनके खिलाफ साजिश तो नहीं हो रही है। ऐसा तो नहीं किया जा रहा कि राहुल गांधी को साइड कर पार्टी बचाने की कोशिश हो रही हो।

'झूठ बोलना है राहुल गांधी की फितरत'

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस भारत में चुनाव हारती है तो लंदन में जाकर राहुल गांधी बोलते हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने लंदन में दूसरे देशों को भारत के मामले में हस्तक्षेप करने के लिए नहीं कहा। उन्होंने एक बार फिर झूठ बोला है। राहुल गांधी हमेशा विदेश में भारत का अपमान करते हैं। राहुल गांधी ने चीन की तारीफ की। वह सेना से शहादत के सबूत मांगते हैं। झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत है।"

यह भी पढ़ें- किसी चीज से नहीं डरता, देश के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहा हूं, लड़ता रहूंगा: राहुल गांधी

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर हैं। उन्होंने अदाणी मामले में फिर कुछ बोला है। उन्होंने सदन में भी बेबुनियाद बातें की थी। भाजपा अदाणी को नहीं बचा रही है, लेकिन हम किसी को फंसाते भी नहीं हैं। कांग्रेस की सरकार के दौरान अदाणी ने विदेशों में कई खदान और पोर्ट खरीदे थे तो क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गए थे डील करने। राजस्थान में अदाणी समूह 65 हजार करोड़ रुपए निवेश कर रही है।"

यह भी पढ़ें- संसद सदस्यता खत्म होने के बाद अब आगे क्या? क्या चुनाव लड़ पाएंगे राहुल गांधी, जानें ऐसे ही 6 सवालों के जवाब

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "राफेल के मामले में राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है कहा था। जब सुप्रीम कोर्ट ने डांट लगाई तो माफी मांगी। राहुल गांधी की समस्या है कि उन्हें वोट नहीं मिल रहे हैं। अगर उन्हें जनता वोट नहीं देती है तो हम क्या करें। क्या हम उनके लिए जाकर वोट मांगे। राहुल गांधी यह नहीं समझते कि देश कांग्रेस की नीति से ऊब गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts