
नालबाड़ी। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए प्रचार का बुधवार आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नालबाड़ी में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राम नवमी की बधाई दी और अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर पर बात की। पीएम ने राम लला के सूर्य तिलक का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा, "आज राम नवमी का ऐतिहासिक अवसर है। 500 वर्षों के इंतजार के बाद आखिर भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। प्रभू राम को सूर्य तिलक कर उनका जन्मदिन मनाया जाएगा। आज देश सदियों की साधना की, पीढ़ियों के बलिदान की सिद्ध को सेलिब्रेट कर रहा है।"
पीएम ने लगाए जय श्री राम के नारे
नरेंद्र मोदी ने कहा, "अब 12 बजने में कुछ ही पल बाकी हैं। अयोध्या में और पूरे देश में प्रभू राम के जन्मोत्सव का बहुत बड़ा उत्सव चल रहा है। हम भी उससे जुड़ना चाहते हैं। भले हम अयोध्या नहीं पहुंच पाए। अभी कुछ ही पल में वहां पर सूर्य तिलक होने वाला है। सभी लोग अपने मोबाइल के प्लैश लाइट चालू करें। हम अपने मोबाइल की लाइट से भगवान राम को प्रणाम करें। हमारे साथ बोलिए, जय श्री राम, जय श्री राम, जय जय श्री राम, जय जय श्री राम...।" इस दौरान रैली में आए लोगों ने भी जय श्री राम के नारे लगाए।
उन्होंने कहा, “आज जब सूर्य देवता खुद प्रभू राम का जन्मदिन मनाने के लिए अयोध्या की धरती पर किरण के रूप में उतर रहे हैं। पूरे देश में एक नया माहौल है। ये प्रभू राम का जन्मदिन 500 साल के बाद आया है जब वो अपने घर में हैं।”
कांग्रेस ने अलगाववाद को दिया खाद-पानी
पीएम ने कहा, "जिस नॉर्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी। उसे बीजेपी ने संभावनाओं का श्रोत बना लिया है। कांग्रेस ने अलगाववाद को खाद-पानी दिया। मोदी ने पूर्वोत्तर को गले लगाने का काम किया है। मोदी शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए। जो कांग्रेस के 60 सालों में नहीं हुआ वो मोदी ने 10 वर्षों में करके दिखाया है।"
तीन तलाक की टेंशन खत्म होने से पूरे परिवार को मिला लाभ
पीएम मोदी ने कहा, "मोदी ने अपनी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की टेंशन से मुक्ति दिलाई। हमने तीन तलाक की कुप्रथा के खिलाफ कानून बनाया। इसका फायदा न सिर्फ मुस्लिम बहनों को मिला, बल्कि उनके पूरे परिवार को मिला। तीन तलाक की वजह से मुस्लिम बेटियों के साथ उनके परिवार की भी जिंदगी तबाह हो रही थी।"
कांग्रेस ने अपने सियासी फायदे के लिए पूर्वोत्तर को फंसाकर रखा
पीएम ने कहा, "असम का विकास इस बात का सबूत है कि जब नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं। कांग्रेस पार्टी ने सियासी फायदों के लिए इस क्षेत्र को अपने पंजे में फंसाकर रखा था। कांग्रेस के पंजे ने पूर्वोत्तर को इसलिए जकड़ रखा था ताकि उनके लिए भ्रष्टाचार और लूट के दरवाजे खुले रहें। अब ये पंजा खुल गया है तो असम में सबका साथ सबका विकास का मंत्र लागू हुआ है।"
यह भी पढ़ें- 3 मिनट तक हुआ रामलला का 'सूर्य तिलक', जानें कैसे हुआ, कहां से मिली प्रेरणा
उन्होंने कहा, "कांग्रेस को देश की विरासत से भी दिक्कत है। मैं असम का स्थानीय कपड़ा पहन लेता हूं तो कांग्रेस वाले मजाक उड़ाते हैं। कांग्रेस को असम के लोगों की भावनाओं की कोई परवाह नहीं है।"
यह भी पढ़ें- TMC ने राम नवमी की शोभा यात्रा रोकने की पूरी कोशिश की, घुसपैठियों को लीज पर दिया बंगाल: नरेंद्र मोदी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.