पीएम मोदी का ममता सरकार पर हमला, संदेशखाली का पाप छिपाने के लिए, अपने ही गरीब बहनों को दोषी बना डाला

पीएम मोदी ने आज वेस्ट बंगाल के पुरुलिया में जनसभा के दौरान टीएमसी सरकार और पीएम मोदी पर निशाना  साधा है। 

नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में आज पीएम मोदी पुरुलिया में जनसभा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए संदेशखाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अपने नेता शाहजहां को बचाने के लिए ममता सरकार इतना गिर गई है कि गरीब बहनों को झूठा साबित करने पर तुली हुई है। वे सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा रही हैं। उन्हें जनता के सुख-दुख, न्याय से कोई मतलब नहीं है। वहीं पीएम मोदो को देखकर लोगों में उत्साह नजर आया।

मां, माटी और मानुष की रक्षा का वादा नहीं निभाया
पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार मां, माटी और मानुष की सुरक्षा के वादे के साथ सरकार में आई थी, लेकिन इन तीनों ही मामले में इसका उल्टा कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि ममता सरकार मां, माटी और मानुष की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि एससीएसटी को ये लोग इंसान नहीं समझते हैं।  

Latest Videos

पढ़ें  मुंबई में पीएम मोदी ने बोला उद्धव ठाकरे पर हमला, कहा- नकली शिवसेना ने बाला साहेब व शिवसैनिकों के बलिदानों को धोखा दिया

अपने वोटों से सबक सिखाएंगी गरीब बहनें
पुरुलिया में पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में जो पाप हुआ है और ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार ने जिस तरह से उसे छिपाने की कोशिश की है वह निश्चित तौर पर अन्याय को बढ़ावा देता है। पीएम ने कहा कि अपने नेता शाहजहां को बचाने के लिए ममता सरकार का प्रयास शर्मनाक है। आरोपी को बचाने के लिए वह अपनी गरीब बहनों को ही दोषी साबित करने के प्रयास में जुटी हैं। लेकिन बंगाल की हर बेटी अपने अपने एक-एक वोट से इस सरकार को तबाह कर देगी। 

टीएमसी-कांग्रेस की एक ही मंशा 
पीएम मोदी ने टीएमसी के साथ कांग्रेस को लेकर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी और कांग्रेस की मंशा एक ही है। कांग्रेस कहती है कि वह एससी, एसटी का कोटो छीनकर मुसलमानों को दे देंगे। टीएमसी सरकार कांग्रेस के इस निर्णय का समर्थन करती है। वह गरीबों का हक छीनना चाहती है। 

मोदी-मोदी के लगे नारे
बंगाल में पीएम मोदी जनसभा के लिए पहुंचे तो लोगों का उत्साह देखकर गदगद हो गए। रैली में भारी भीड़ देखने को मिली। पीएम मोदी के पोस्टर बैनर लहराते लोगों में पीएम की झलक पाने की होड़ मची थी। रास्तों के दोनों ओर पीएम मोदी के स्वागत में खड़े थे। वहीं सभा में मोदी और भाजपा के झंडे लहरा रहे थे। 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम