जवानों के साथ दिवाली मनाने लेप्चा पहुंचे पीएम, बोले- जहां आप तैनात वह जगह मेरे लिए मंदिर से कम नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे हैं। वह हर साल देश की रक्षा कर रहे जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाते हैं।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली का त्योहार मनाने के लिए देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात वीर जवानों के पास गए हैं। रविवार सुबह वह हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे। पीएम ने यहां आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की।

लेप्चा में सैनिकों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "पर्व वहीं होता है, जहां परिवार होता है। पर्व के दिन अपने परिवार से दूर सीमा पर तैनात रहना, ये अपने आप में कर्तव्य निष्ठा की पराकाष्ठा है। परिवार की याद हर किसी को आती है, लेकिन आपके चेहरों पर इस कोने में भी उदासी नजर नहीं आ रही है। आपके उत्साह में कमी का नामोनिशान नहीं है। उत्साह से भरे हुए हैं, ऊर्जा से भरे हुए हैं। क्योंकि आप जानते हैं कि 140 करोड़ देशवासियों का ये बड़ा परिवार भी आपका अपना है।"

Latest Videos

उन्होंने कहा, "देश इसलिए आपका कृतज्ञ है। इसलिए दीपावली पर हर घर में एक दिया आपकी सलामती के लिए भी जलता है। इसलिए हर पूजा में एक प्रार्थना आप जैसे वीरों के लिए भी होती है। मैं भी रह बार दिवाली पर सेना के, अपने सुरक्षाबलों के जवानों के बीच इसी भावना को लेकर चला जाता हूं। कहा भी गया है अवध तहां जहां राम निवासी। यानी जहां राम हैं वहीं अयोध्या है। मेरे लिए जहां सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं, वो स्थान किसी भी मंदिर से कम नहीं है। जहां आप हैं, वहीं मेरा त्योहार है। 30-35 साल से ज्यादा समय हो गया होगा। मेरी कोई दिवाली ऐसी नहीं है जो आप सबके बीच जाकर नहीं मनाई हो। जब पीएम नहीं था, सीएम नहीं था, तब भी एक गर्व से भरे भारत के संतान के नाते मैं दिवाली पर किसी न किसी बॉर्डर पर जरूर जाता था।"

 

 

पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीन तस्वीरें पोस्ट कर अपने यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचा हूं।"

पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पीएम मोदी जम्मू में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। कहा गया था कि नरेंद्र मोदी जम्मू में नियंत्रण रेखा के पास चुंभ सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे।

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की बधाई

हिमाचल प्रदेश जाने से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी। उन्होंने अपने दिवाली संदेश में लोगों के लिए "अद्भुत स्वास्थ्य" की कामना की। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। यह खास त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य लाए।"

 

 

यह भी पढ़ें- तेलंगाना: रैली के दौरान भावुक हुए मदीगा नेता को पीएम मोदी ने सीने से लगाया, दलितों के लिए की ये बड़ी घोषणा, देखें वीडियो

2014 से सैनिकों के साथ दिवाली मना रहे पीएम

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मना रहे हैं। पीएम के रूप में यह उनकी 9वीं दिवाली है। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने की परंपरा शुरू की है। 2014 में पदभार संभालने के बाद से उन्होंने सशस्त्र बलों के साथ दीपावली मनाने के लिए दूरदराज के स्थानों की यात्रा की है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने शेयर की हैदराबाद रैली की तस्वीरें, मंदा कृष्णा मदीगा को किया सलाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा