
कंधमाल। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ बात करनी चाहिए। उसके पास परमाणु बम है। वह इसे भारत पर गिरा सकता है। इस बयान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। पीएम ओडिशा के कंधमाल में जनसभा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये मरे पड़े लोग, देश के मन को भी मार रहे हैं। पाकिस्तान अपना एटम बम बेचने निकला है, लेकिन खरीददार नहीं मिल रहा है।
नरेंद्र मोदी ने कहा, "26 साल पहले आज के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी ने, उनकी सरकार ने, पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। हमने ये दिखा दिया था कि देश भक्ति से ओतप्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों की आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है। मुझे याद है जब अटल जी की सरकार ने पोखरण परीक्षण किया था, दुनियाभर में भारतीय समुदाय के जितने लोग रहते थे वो गर्व की अनुभूति करते थे। आजादी के बाद पहली बार विदेश की धरती पर लोग उनकी तरफ सम्मान की नजर से देखते थे। वो परमाणु परीक्षण की इतनी बड़ी ताकत थी।"
ये मरे पड़े लोग, ये देश के मन को मार रहे हैं: नरेंद्र मोदी
पीएम ने कहा, "एक वो दिन था। जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय कराया था। दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। वो कहते हैं संभल के चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। ये मरे पड़े लोग, ये देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया रहा है। ये जो पाकिस्तान के बम की बातें करते हैं न, आज तो पाकिस्तान की हालत ये है कि बम संभालना उसके बस का रोग नहीं है। अब तो वो बम बेचने के लिए निकले हैं। कोई खरीदने वाला मिल जाए। लोगों को मालूम है क्वालिटी में दम नहीं है, मुफ्त माल भी बिकता नहीं है।"
50 से कम सीट पर सिमटने वाली है कांग्रेस
पीएम ने कहा, "कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंकवाद भुगता है। देश ने आतंकी हमले झेले हैं। देश भूल नहीं सकता। उन आतंकियों को सबक सिखाने के बजाये ये लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठकें करते थे। 26/11 के मुंबई के भयंकर आतंकी हमले के बाद इनलोगों की हिम्मत नहीं पड़ी कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें। क्योंकि कांग्रेस को, इंडी गठबंधन को, लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोट बैंक नाराज हो जाएगा। मैं आज कांग्रेस को दो टूक कहूंगा, भारत का मुसलमान कांग्रेस की जो हरकतें हैं उनसे वो इधर-उधर जाएगा ऐसा मानने की कोशिश मत कीजिए।"
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा- भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, वरना मत भूलें कि उनके पास भी एटम बम है
उन्होंने कहा, "ये कांग्रेस के शहजादे आएदिन बयानबाजी ठोक रहे हैं। आप उनके 2014 के चुनाव के भाषण देख लीजिए, 2019 के भाषण देख लीजिए और 2024 के भाषण देख लीजिए, वो एक ही स्क्रिप्ट पढ़ते जा रहे हैं और चुनौती दे रहे हैं। आप लिखकर रखिए, हिन्दुस्तान ने मन बना लिया है कि इस बार एनडीए 400 पार करने वाला है। भाजपा अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़कर ज्यादा से ज्यादा सांसद के साथ आने वाली है। कांग्रेस वाले ये भी लिख लें, इस चुनाव में कांग्रेस को लोकसभा की कुल संख्या के 10 फीसदी चाहिए मान्य विपक्ष बनने के लिए, कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लीजिए। देश ने तय किया है। चार जून को आप देखेंगे कांग्रेस इस देश में मान्य विपक्ष भी नहीं बन पाएगा। वो 50 से नीचे सिमटने वाले हैं।"
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पैर छूकर किया पद्म पुरस्कार विजेता पूर्णमासी को प्रणाम, बोले- आपने बहुत काम किया, देखें वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.