सार
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए। उन्हें याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी एटम बम है। सम्मान नहीं करेंगे तो वे इसे भारत के खिलाफ प्रयोग कर सकते हैं।
नेशनल डेस्क। लोक सभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों ने भूचाल मचा रखा है। कभी सैम पित्रोदा के बयान के बाद बवाल मचता है तो कभी किसी और कांग्रेस नेता का विवादित बयान वाला वीडियो वायरल होता है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत को हिदायत दे रहे हैं कि पाकिस्तना का सम्मान करें वरना वह देश पर एटम भी फेंक सकते हैं। इस बयान के बाद से भारतीय राजनीति में फिर से विवाद छिड़ गया है।
पाक को सम्मान नहीं दिया तो एटम बम से हो सकता है हमला
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ नजरिया बदलने की जरूरत है। पाकिस्तान भी एक संपन्न देश है और हमें चाहिए कि उसे पूरी इज्जत दी जाए। हालात ठीक न होने पर भी कड़े लहजे में बात करें लेकिन बातचीत तो करते रहना चाहिए। आप केवल बंदूक के बल पर किसी को धमका नहीं सकते। हमें पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, वरना ये मत भूलें कि उनके पास भी एटम बम है। पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में परमाणु बम है। जरा सी गलतफहमी हो गई तो वह भारत के खिलाफ वह इस बम का प्रयोग कर सकते हैं। फिर हम मुश्किल में आ जाएंगे।
राजीव गांधी ने मुश्किल हालात में भी बातचीत कर रास्ता निकाला
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मुश्किल हालातों में भी कई बार बातचीत कर बीच का रास्ता निकाला था जिससे युद्ध और संघर्ष टल गया था। ये दोनों मुल्क के लिए फायदेमंद रहा लेकिन यदि ऐसा सोचेंगे तभी ये संभव होगा। बंदूक के बल पर जंग नहीं जीती जाती है।
वीडियो