
PM Modi Retirement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर 2025 में 75 साल के हो जाएंगे। पीएम बनने के बाद पहली बार बीजेपी के गार्जियन संगठन आरएसएस मुख्यालय पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। सोमवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इन अटकलों को और हवा देते हुए यह दावा किया कि पीएम मोदी ने संघ प्रमुख से अपने उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा की है। वह अपना रिटायरमेंट प्लान डिस्कस करने पहुंचे थे। उधर, संजय राउत के बयान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए उनको जवाब दिया है।
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि RSS ने मोदी के उत्तराधिकारी पर चर्चा की है। पीएम मोदी नागपुर इसलिए ही पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। भाजपा के अनकही परंपरा के तहत इस साल पद छोड़ सकते हैं। राउत ने कहा: RSS ने मोदी को नागपुर बुलाकर उनके उत्तराधिकारी पर चर्चा की। मोदी ने वहां अपने रिटायरमेंट की अर्जी लिखी होगी। अगला प्रधानमंत्री महाराष्ट्र से होगा।
सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोमवार को नागपुर में कहा कि इस तरह की अफवाहों की कोई जरूरत नहीं है। मोदी जी हमारे नेता हैं और रहेंगे। 2029 में भी वही प्रधानमंत्री होंगे। फडणवीस ने कहा कि हमारे पिता जीवित हैं, ऐसे में उत्तराधिकारी की बात करना गलत है। उन्होंने इसे मुगल संस्कृति (Mughal Culture) से तुलना करते हुए तंज कसा और कहा कि हमारी संस्कृति में ऐसा नहीं होता।
BJP ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई नियम नहीं है जो 75 साल से ऊपर के नेताओं को पद छोड़ने के लिए बाध्य करे। जितन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) जैसे कई वरिष्ठ मंत्री 75 साल से अधिक उम्र के हैं और कैबिनेट में शामिल हैं। पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को उत्तराधिकारी के रूप में तैयार करने की अटकलें भी खारिज कर दी है।
पीएम मोदी ने हाल ही में नागपुर स्थित RSS मुख्यालय (RSS Headquarters) का दौरा किया था। यह दौरा पिछले 11 वर्षों में पहली बार हुआ, जब मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद संघ मुख्यालय गए। इस मुलाकात को विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया।