9 दिन-5 देश-4 अवार्ड: 10 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी की घाना से नामीबिया तक की यात्रा

Published : Jul 10, 2025, 05:19 PM ISTUpdated : Jul 10, 2025, 06:35 PM IST

PM Modi 5 Nation Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 देशों की यात्रा पूरी की। 2 से 9 जुलाई तक चली यात्रा के दौरान वह घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया गए। उन्हें 4 आवार्ड मिले और 3 देशों की संसद को संबोधित किया। देखें 10 तस्वीरें।

PREV
110

पीएम नरेंद्र मोदी 3 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो में थे। पीएम कमला प्रसाद-बिसेसर ने उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। इस दौरान मोदी ने सोहारी के पत्ते पर परोसे गए भोजन का आनंद लिया।

210

पीएम मोदी नामीबिया की यात्रा पूरी करने के बाद विंडहोक के एयरपोर्ट पर अपने विमान में सवार हुए। नामीबिया ने उन्हें बेहद शानदार तरीके से विदाई दी। इस दौरान पीएम मोदी के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

310

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विंडहोक में नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान संसद के सदस्यों ने बेहद गर्मजोशी से उनका अभिवादन किया।

410

नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस' से सम्मानित किया गया। विंडहोक में राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने उन्हें यह सम्मान दिया।

510

नामीबिया की राजधानी विंडहोक में प्रधानमंत्री मोदी का बेहद भव्य स्वागत किया गया। उन्हें स्टेट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

610

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नामीबिया के विंडहोक पहुंचे। स्वागत के दौरान उन्होंने नामीबिया के पारंपरिक ड्रम बजाने की कोशिश की।

710

नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस से सम्मानित किया गया। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने उन्हें यह सम्मान दिया।

810

नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। बटाला मुंडो बैंड प्रदर्शन के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

910

पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में रविवार को महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद लोगों से बातचीत की। उन्होंने एक बच्चे को दुलार किया।

1010

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स पहुंचे। होटल में भारतीय प्रवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Photos on

Recommended Stories