पीएम मोदी नामीबिया पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक नृत्य और ढोल के साथ भव्य स्वागत हुआ। यूरेनियम, तेल और गैस, और रक्षा सहयोग पर बातचीत करेंगे। यह 27 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली नामीबिया यात्रा है।
Narendra Modi Namibia Visit: पांच देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने आखिरी पड़ाव नामीबिया के विंडहोक पहुंचे। 27 साल बाद किसी भारतीय पीएम की यह पहली नामीबिया यात्रा है। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पारंपरिक परिधान में नामीबिया के कलाकार एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी का स्वागत करने आए थे। वे ड्रम बजा रहे थे और डांस कर रहे थे।
नरेंद्र मोदी को यह बहुत आकर्षक लगा। वह ड्रम बजा रहे एक व्यक्ति के पास गए और ड्रम बजाने लगे। यह देख नामीबिया के कलाकार उत्साहित हो गए। महिलाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ डांस किया। पीएम मोदी भी काफी खुश नजर आए।
नामीबिया से भारत को यूरेनियम निर्यात और रक्षा सहयोग पर होगी बात
नरेंद्र मोदी की नामीबिया यात्रा का उद्देश्य भारत और नामीबिया के संबंधों को मजबूत करना है। प्रमुख फोकस क्षेत्रों में भारत को यूरेनियम निर्यात, नामीबिया में हाल ही में हुई तेल और गैस खोजों का अन्वेषण और संभावित रक्षा सहयोग शामिल हैं। इन मुद्दों पर नामीबिया के नेतृत्व के साथ नरेंद्र मोदी की बातचीत होगी।
नामीबिया की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया, "कुछ देर पहले विंडहोक पहुंचा। नामीबिया एक मूल्यवान और विश्वसनीय अफ्रीकी साझेदार है जिसके साथ हम द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलने और नामीबियाई संसद को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।"
नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी
भारत ने अफ्रीकी देशों के साथ संबंध मजबूत करने की दिशा में काफी काम किया है। नरेंद्र मोदी की यह यात्रा इसी पहल का हिस्सा है। पीएम मोदी नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। उन्हें नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 2 जुलाई को पांच देशों की यात्रा शुरू की थी। यह हाल के वर्षों में उनकी सबसे लंबी विदेश यात्राओं में से एक है। पीएम घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील गए हैं।
