
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी गुजरात से गणतंत्र दिवस के झांकी दल के साथ दिल्ली आए हुए हैं। दिल्ली छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंकज मोदी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की। यहां पर 26 जनवरी की परेड में शामिल होने वाली विभिन्न झांकियों को रखा गया है।
पंकज मोदी ने कहा
उन्होंने कहा, ''गुजरात की झांकी में राज्य की पुरातात्विक और सांस्कृतिक विरासत नजर आएगी। मुख्य हिस्से में पाटण की रानी की वाव और इसके सामने क्षेत्र की पटोला साड़ी पहनी हुई एक महिला की मूर्ति होगी। हम राजपथ पर अपनी संस्कृति के प्रदर्शन के लिए काफी खुश और रोमांचित हैं।''
2014 में यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल में सम्मिलित किया
रानी की वाव गुजरात राज्य के पाटण में स्थित प्रसिद्ध बावड़ी है। यूनेस्को ने 2014 में इसे विश्व विरासत स्थल में सम्मिलित किया था।
गुजरात भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंकज मोदी गुजरात सरकार के सूचना विभाग में वरिष्ठ अधिकारी हैं और उसी हैसियत से वह दिल्ली की यात्रा पर हैं ।
इस बार गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान कुल 22 झांकियों में 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की, तथा छह झांकी मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की होंगी ।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.