20 साल से वेराइटी-वेराइटी की गालियां खा चुका हूं, गाली से घबराओ मत-कमल खिलने वाला है सोच सीना चौड़ा कर चलो: PM

Published : Nov 12, 2022, 03:42 PM ISTUpdated : Nov 12, 2022, 03:44 PM IST
20 साल से वेराइटी-वेराइटी की गालियां खा चुका हूं, गाली से घबराओ मत-कमल खिलने वाला है सोच सीना चौड़ा कर चलो: PM

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने कहा कि  मैं पिछले 20-22 साल में वेराइटी-वेराइटी की गालियां खा चुका हूं। रोज 2-3 किलो गाली खाता हूं। इससे ऊर्जा मिलती है। गालियों से परेशान मत होइए।

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने शनिवार को हैदराबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस बात से परेशान नहीं होने के लिए कहा कि कुछ लोगों को द्वारा भाजपा और नरेंद्र मोदी को गालियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 20-22 साल में वेराइटी-वेराइटी की गालियां खा चुका हूं। 

नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि आप तेलंगाना के बूथ-बूथ में जाएं। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिनको अभी तक नहीं मिल पाया है, उनकी मदद करें। तेलंगाना के कार्यकर्ताओं से मेरी व्यक्तिगत प्रार्थना है। मैं विश्वास करता हूं कि आप मेरी बात मानोगे।"

उनके पास देने के लिए गालियों के सिवा क्या है?
पीएम ने कहा, "देखिए कुछ लोग निराशा के कारण, हताशा के कारण, भय के कारण, अंधविश्वास के कारण, सुबह-शाम मोदी को गालियां देते रहते हैं। भांति-भांति की गालियां देते हैं। सारी डिक्शनरी मोदी को गालियां देने के लिए उन्होंने खपा दी है। मेरी आपसे प्रार्थना है। ऐसी बातों से आप परेशान मत होना। उनके पास गालियों के सिवा देने के लिए बचा क्या है भाई?" 

उन्होंने कहा, "आप बिल्कुल परेशान मत होइए। मैं तो पिछले 20-22 साल से बड़ी वेराइटी-वेराइटी की गालियां खा चुका हूं। मेहरबानी करके, इससे जरा भी परेशान मत होइए। शाम को उन गालियों पर हंसी-मजाक कीजिए, बढ़िया चाय पीजिए और दूसरे दिन कमल खिलने वाला है, इस खुशी में आगे बढ़िए। गालियों से परेशान मत होइए, अरे सीना चौड़ा करके चलिए भाई।"

रोज खाता हूं 2-3 किलो गाली
प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें याद रखना है कि राजनीति सामान्य मानव की सेवा करने और उनकी समस्या सुलझाने का माध्यम है। राजनीति में हमारा एजेंडा हमेशा सकारात्मक और सेवाभाव से भरा होना चाहिए, लेकिन यहां तेलंगाना में जिन लोगों को सत्ता मिली, उनका सारा ध्यान मोदी को गाली देने और भाजपा को कोसने में लगा रहता है। मुझसे कभी-कभी लोग पूछते हैं कि मोदी जी आप थकते नहीं हो। कल सुबह मैं दिल्ली में था, फिर कर्नाटक में, फिर तमिलनाडु में, रात को आंध्र में और अभी तेलंगाना में हूं। लोग मुझसे पूछते हैं कि थकते नहीं हो, मैंने उन्हें समझाया, देखो भाई मैं रोज दो किलो,ढाई किलो, तीन किलो गाली खाता हूं। परमात्मा ने मेरे भीतर ऐसी रचना कर दी है कि सारी गालियां मेरे अंदर प्रॉसेस होकर न्यूट्रिशन में कन्वर्ट हो जाती हैं। एक सकारात्मक ऊर्जा बन जाती है जो जनता की सेवा में काम आती है। 

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में PM मोदी ने कहा- निराशा की गर्त में डूबी है तेलंगाना सरकार, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ढा रही जुर्म

उन्होंने कहा कि जो दिनरात मुझे गाली देते हैं। नई-नई गालियां खोजते रहते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप मोदी को कितनी भी गालियां दीजिए हम हजम कर जाएंगे। भाजपा को गालियां दीजिए, हमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर तेलंगाना के लोगों को गाली दी तो लेने के देने पड़ जाएंगे। यहां के लोगों के सपनों से खिलवाड़ किया तो मुकाबला बहुत संगीन हो जाएगा। मोदी और भाजपा को गाली देने से अगर तेलंगाना के लोगों का भला होता है तो देते रहिए।

यह भी पढ़ें- विशाखापट्टन में बोले PM मोदी-ये प्रोजेक्ट ईज ऑफ लिविंग से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक कई आयाम खोलेंगे

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?