हेलीकॉप्टर में बैठ PM ने टैबलेट पर देखा रामलला का सूर्य तिलक-Watch Video

Published : Apr 17, 2024, 01:34 PM ISTUpdated : Apr 17, 2024, 03:40 PM IST
Narendra Modi saw Ramlala Surya Tilak video

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नलबाड़ी में रैली के बाद अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुए रामलला के सूर्य तिलक समारोह को देखा। 

नई दिल्ली। राम नवमी के अवसर पर बुधवार को दोपहर 12 बजे अयोध्या के भव्य राम मंदिर में राम लला का सूर्य तिलक समारोह हुआ। इस दौरान तीन मिनट तक राम लला का सूर्य अभिषेक हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान असम के नलबाड़ी में रैली कर रहे थे।

रैली के बाद पीएम वायुसेना के हेलीकॉप्टर में सवार हुए। इस दौरान उन्होंने टैबलेट पर राम लला का सूर्य तिलक देखा। सूर्य तिलक अनुष्ठान देखने के दौरान उन्होंने अपने जूते उतारे हुए थे। इस संबंध में पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, "नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।"

 

 

अगर आप भी ऑनलाइन राम लला का सूर्य तिलक देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें।

 

 

यह भी पढ़ें- रैली में PM ने लगाए जय श्री राम के नारे, बोले- 500 वर्षों के इंतजार के बाद मंदिर में विराजे भगवान

यह भी पढ़ें- 3 मिनट तक हुआ रामलला का 'सूर्य तिलक', जानें कैसे हुआ, कहां से मिली प्रेरणा

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला