भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर शामिल हुईं तो PM ने साधा निशाना, कहा- किस नैतिक आधार पर कांग्रेस मांग रही वोट

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में मेधा पाटकर के शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंन कहा कि कांग्रेस किस नैतिक आधार पर गुजरात में वोट मांग रही है।

धोराजी (गुजरात)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में मेधा पाटकर के शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। गुजरात के धोराजी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने रविवार को कहा कि गुजरात में कांग्रेस किस नैतिक आधार पर वोट मांग रही है। उसके नेता की भारत जोड़ो यात्रा में एक महिला शामिल थी, जिसने नर्मदा डैम परियोजना को तीन दशकों तक ठप रखा था। 

दरअसल, नर्मदा बचाओ आंदोलन की कार्यकर्ता मेधा पाटकर शनिवार को महाराष्ट्र में राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं थी। मोदी ने कहा कि नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना में देरी इसलिए हुई क्योंकि कई लोगों ने इसे रोकने की भरसक कोशिश की थी।

Latest Videos

गुजरात तक पानी नहीं आने देना चाहती थी मेधा पाटकर 
पीएम ने कहा, "कच्छ और काठियावाड़ के सूखे इलाके की प्यास बुझाने के लिए नर्मदा परियोजना ही एकमात्र समाधान था। जिस महिला ने नर्मदा परियोजना को तीन दशकों तक रोके रखा, जिसने कानूनी अड़चनें पैदा की, उसके साथ एक कांग्रेसी नेता पदयात्रा कर रहे थे। उस महिला ने विरोध प्रदर्शन किया ताकि पानी यहां तक नहीं पहुंच पाए। इन लोगों ने गुजरात को इस हद तक बदनाम कर दिया कि विश्व बैंक ने परियोजना के लिए फंड रोक दिया था।" 

कांग्रेस नेता वोट मांगने आएं तो पूछे सवाल
सभा में मौजूद लोगों से पीएम ने वोट मांगने आने वाले कांग्रेसी नेताओं से सवाल पूछने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस के नेता वोट मांगने के लिए आपके पास आएं तो मैं चाहता हूं कि आप उनके सवाल पूछें। आप उनसे पूछे कि किस नैतिक आधार पर वोट मांगने आए हैं जब आपके नेता उस महिला के साथ पदयात्रा कर रहे हैं जो नर्मदा प्रोजेक्ट के खिलाफ थी।" 

मोदी ने कहा कि गुजरात में भाजपा सरकार ने पानी की कमी दूर करने के लिए 20 साल तक कड़ी मेहनत की। इसके लिए कई प्रोजेक्ट पर काम किया गया। चेक डैम, कुएं और झील खोदने के प्रोजेक्ट लाए गए। पाइपलाइनों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया गया। आज पूरा कच्छ-कठियावाड़ क्षेत्र इस पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम से पानी प्राप्त कर रहा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'