
PM Modi in Durgapur: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और बंगाल में विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन पहुंचे थे। बिहार के बाद पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पहुंचे पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है। इसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है। इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है। हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है। बंगाल, विकास चाहता है। टीएमसी सरकार, बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है।
यह भी पढ़ें: संसद मानसून सत्र: GST संशोधन विधेयक समेत कई अहम बिल होंगे पेश, किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय मीटिंग बुलाई
पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत के विकास की चर्चा लेकिन बंगाल पीछे रह गया है। हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है और आज यहां जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वो इसी का प्रतीक हैं। बंगाल, बदलाव चाहता है। बंगाल, विकास चाहता है। टीएमसी सरकार, बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है। जिस दिन टीएमसी सरकार की ये दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की नई तेजी पकड़ लेगा। टीएमसी की सरकार जाएगी, तभी असली परिवर्तन आएगा।
यह भी पढ़ें: आतंकी संगठन TRF के बारे में जानें सबकुछः 2019 में बना, पहलगाम में इन्हीं आतंकियों ने उजाड़ा देश की बेटियों का सिंदूर
लोग यहां देशभर से रोजगार के लिए आते थे, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह उलट गई। आज पश्चिम बंगाल का नौजवान, पलायन के लिए मजबूर है। छोटे-छोटे काम के लिए भी उसे दूसरे राज्यों की तरफ जाना पड़ रहा है। हमारा दुर्गापुर, स्टील सिटी होने के साथ ही भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है। भारत के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है और आज इसी भूमिका को मजबूत करने का हमें अवसर मिला है।
पीएम मोदी, दुर्गापुर जनसभा में
पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गापुर में थोड़ी देर पहले यहां 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस-आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सावन का पवित्र महीना है और ऐसे पावन समय में मुझे पश्चिम बंगाल के विकास पर्व का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं। भाजपा, एक समृद्ध पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है। भाजपा एक विकसित पश्चिम बंगाल का निर्माण करना चाहती है। ये सारी परियोजनाएं, इस सपने को साकार करने का प्रयास हैं। मैं आज आपको ये यकीन दिलाने आया हूं कि बंगाल की बदहाल स्थिति को बदला जा सकता है। भाजपा की सरकार आने के बाद, सिर्फ कुछ ही वर्षों में बंगाल देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में से एक बन सकता है। यह मेरा दृढ़ विश्वास है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की ओर से मैं आपसे आग्रह करता हूं, एक बार भाजपा को अवसर दीजिए। एक ऐसी सरकार चुनिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.