ब्रह्मोस के निर्यात पर पीएम मोदी ने रैली में कही ये बात, बताया कांग्रेसी सरकार होती तो तेजस का होता ऐसा हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के दमोह में चुनावी रैली में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्यात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार होती तो तेजस फाइटर जेट आसमान की बुलंदियां नहीं देख पाता।

 

Vivek Kumar | Published : Apr 19, 2024 9:42 AM IST / Updated: Apr 19 2024, 03:50 PM IST

दमोह। भारत ने शुक्रवार को फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की पहली खेप भेंज दी। इसके लिए दोनों देशों के बीच 2022 में 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता हुआ था। वायुसेना का सी 17 विमान मिसाइल लेकर गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के दमोह में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर भारत की सेनाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइलों के निर्यात का भी जिक्र किया। नरेंद्र मोदी ने कहा, "दशकों तक कांग्रेस ने भारत के डिफेंस सेक्टर को कमजोर बनाए रखा। ये लोग सेनाओं के लिए हथियार खरीदने में भी अपने स्वार्थ देखते थे। पूरे देश ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने पूरी ताकत लगा दी कि हमारी वायुसेना सशक्त न हो। देश में रफाल लड़ाकू विमान न आए। देश की वायु सेना मुसीबत झेलती रही। कांग्रेस की सरकार रहती तो भारत में बना तेजस फाइटर प्लेन भी आसमान की बुलंदियां नहीं देख पाता। भाजपा सरकार हमारी सेनाओं को आत्मनिर्भर बना रही है।"

ब्रह्मोस मिसाइल का पहला खेप भेजा गया फिलिपिंस

पीएम ने कहा, "भारत की पहचान अब दूसरे देशों को हथियार निर्यात करने वाले देश की बन रही है। इस साल ही भारत ने 21 हजार करोड़ रुपए के हथियार दूसरे देशों को बेचे हैं। अब हम ब्रह्मोस मिसाइल को भी एक्सपोर्ट कर रहे हैं। आज जब मैं यहां भाषण कर रहा हूं इसी समय हमारा ब्रह्मोस मिसाइल विदेश के लिए चल पड़ेगा। इस मिसाइल का पहला खेप आज फिलिपिंस जा रहा है।"

उन्होंने कहा, "2014 से पहले देश में चारों तरफ निराशा का माहौल था। 2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था। आपने आशीर्वाद दिया। जब 2019 में मैं दुबारा आपके पास आया तो विश्वास लेकर आया था। आज 2024 में मोदी आपके पास गारंटी लेकर आया है।"

यह भी पढ़ें- राहुल-अखिलेश पर बोले पीएम- फिर शुरू हो गई दो शहजादों की फिल्म शूटिंग, तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर मांग रहे वोट

पीएम ने कहा, “परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी की गारंटी बेचैन कर रही है। वो कहते हैं कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनी तो देश में आग लग जाएगी। इंडी गठबंधन के लोग मोदी को आएदिन धमकियां दे रहे हैं, लेकिन मोदी इन धमकियों से न पहले डरा है और न डर सकता है।”

यह भी पढ़ें- गांधीनगर सीट से अमित शाह ने भरा नामांकन, बोले- नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM बनाने का है यह चुनाव

Read more Articles on
Share this article
click me!