भुज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल: मोदी ने कहा-भूकंप की तबाही को पीछे छोड़ भुज-कच्छ के लोग नया भाग्य लिख रहे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुजरात के भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल( KK Patel Super Specialty Hospital) राष्ट्र को समर्पित किया। अस्पताल का निर्माण श्री कच्छी लेवा पटेल समाज द्वारा किया गया है। 

Amitabh Budholiya | Published : Apr 15, 2022 4:42 AM IST / Updated: Apr 15 2022, 11:40 AM IST

अहमदाबाद. गुजरात को एक नई सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने आज भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल(KK Patel Super Specialty Hospital) राष्ट्र को समर्पित किया। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुआ। इस अस्पताल का निर्माण श्री कच्छी लेवा पटेल समाज, भुज द्वारा किया गया है। यह पूरे कच्छ में पहला धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है।

सैनिकों के परिजनों को मिलेगी सुविधा
मोदी ने कहा-200 बेड का ये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कक्ष के लाखों लोगों को सस्ती और बेहतरीन इलाज की सुविधा देने वाला है। ये हमारे सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के परिवारों को और व्यापार जगत के अनेक लोगों के लिए भी उत्तम इलाज की गारंटी बनकर सामने आने वाला है। हतर स्वास्थ्य सुविधाएं सिर्फ बीमारी के इलाज तक ही सीमित नहीं होती हैं, ये सामाजिक न्याय को प्रोत्साहित करती हैं। 

Latest Videos

सस्ता और उत्तम इलाज यानी व्यवस्था पर भरोसा
जब किसी गरीब को सस्ता और उत्तम इलाज सुलभ होता है, तो उसका व्यवस्था पर भरोसा मज़बूत होता है।आरोग्य से जुड़े इतने बड़े कार्यक्रम के लिए कच्छवासियों  और गुजरात को बहुत बहुत बधाई। भूकंप से मची तबाही को पीछे छोड़कर भुज और कच्छ के लोग अब अपने परिश्रम से इस क्षेत्र का नया भाग्य लिख रहे हैं।

आयुष्मान भारत पर बोले मोदी
आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन से मरीजों के लिए सुविधाएं और बढ़ेंगी। आयुष्मान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के माध्यम से आधुनिक और क्रिटिकल हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को जिला और ब्लॉक स्तर तक पहुंचाया जा रहा है। देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का लक्ष्य हो या फिर मेडिकल एजुकेशन को सबकी पहुंच में रखने के प्रयास, इससे आने वाले 10 सालों में देश को रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलने वाले हैं।

https://t.co/OicOZGa5gR

यह भी पढ़ें-RSS के अस्पताल केवल हिंदुओं के लिए? रतन टाटा ने पूछा तो नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

200 बेड का अस्पताल है यह
 केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 200 बेड हैं। इस अस्पताल में मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी जैसे इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी (कैथलैब), कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, तंत्रिका शल्य चिकित्सा (न्यूरो सर्जरी), ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और अन्य सहायक सेवाएं जैसे कि विज्ञान संबंधी परीक्षण प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी, इत्‍यादि की सुविधा उपलब्ध होगी। सरकार का मानना है कि केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इस क्षेत्र के लोगों को किफायती सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं बड़ी आसानी से सुलभ होंगी।

यह भी पढ़ें-ऐसा दिखता है भारत का अनूठा प्रधानमंत्री म्यूजियम, PM मोदी ने एक-एक चीज ध्यान से देखी, आप भी देखें खास Pics

इससे पहले अदालज में जनसहायक ट्रस्ट के हीरामनी आरोग्यधाम का भूमिपूजन किया था
पीएम मोदी ने इससे पहले 12 अप्रैल को गुजरात को एक बड़ी सौगात दी थी। उन्होंने गुजरात के अदालज में जनसहायक ट्रस्ट के हीरामनी आरोग्यधाम का भूमिपूजन किया था। हीरामनी आरोग्य धाम को जनसहायक ट्रस्ट विकसित कर रहा है। इसमें एक बार में 14 व्यक्तियों के डायलिसिस की सुविधा, 24 घंटे रक्त-आपूर्ति की सुविधा के साथ ब्लड बैंक, चौबीसों घंटे संचालन में रहने वाला मेडिकल स्टोर, आधुनिक परीक्षण प्रयोगशाला और स्वास्थ्य जांच के लिए शीर्ष श्रेणी के उपकरण सहित नवीनतम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यह आयुर्वेद, होम्योपैथी, एक्यूपंक्चर, योग चिकित्सा आदि के लिए आधुनिक सुविधाओं वाला एक डे-केयर सेंटर भी होग। यहां प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, तकनीशियन प्रशिक्षण और डॉक्टर प्रशिक्षण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यानी एक जगह सभी सुविधाएं मिलेंगी।

मोदी ने श्री अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास एवं शिक्षा परिसर का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया था। छात्रावास और शिक्षा परिसर में 600 छात्रों के रहने व भोजन आदि की सुविधा के लिए 150 कमरे हैं। मोदी ने इस मौके कहा था-मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने जिला अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की जो सुविधा शुरू की है, उस अभियान को आपके ये प्रयास और बल देने वाले हैं। इन सभी प्रयासों और सेवाभाव के लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं।

यह भी पढ़ें-अन्नपूर्णाधाम छात्रावास के उद्घाटन पर बोले मोदी-समृद्धि की देवी मां अन्नपूर्णा के प्रति अगाध आस्था रही है

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है वो शख्स जो AK 47 से डोनाल्ड ट्रंप को देने आया था मौत? । Donald Trump Attack
'सबसे बड़े आतंकी Rahul Gandhi' केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के बयान पर मचा बवाल
PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
Ravneet Bittu: 'राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी' #Shorts
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |